राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल है। इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ रहा है। भारत के कई सेक्टर्स की कंपनियां भी आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुकी हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान ऑटोमोबाइल कंपनियों को हुआ था। हालांकि, अब कंपनियों ने एक बार फिर पटरी पर आना शुरू कर दिया है। वहीं, वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने अपनी यूनिट्स की सितंबर 2020 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Suzuki की सितंबर 2020 में हुई बिक्री :
दरअसल, Suzuki Motorcycle India की हालात भी लॉकडाउन के चलते काफी खस्ता हो गई थी, लेकिन देश के अनलॉक होने के बाद कंपनी के वाहनों की बिक्री शुरू हुई। अब कंपनी ने अपनी गाड़ियों की बिक्री के इसी साल के सितंबर के आंकड़े जारी किए हैं। जिनके मुताबिक, मात्र इस साल 2020 के सितंबर माह में कंपनी ने अपनी 65,195 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, पिछले साल यानी 2019 के सितंबर में 63,382 यूनिट्स की बिक्री की थी।
भारत से बाहर हुई बिक्री :
Suzuki Motorcycle India की इस बार की बिक्री में 2.86% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी की बिक्री में सितंबर 2020 में कुल 6,466 यूनिट्स की भारत से बाहर बिकीं हैं। जबकि साल 2019 के सितंबर में यह आंकड़ा ज्यादा यानि 73,658 वाहनों का था। वहीं, सितंबर 2020 में कंपनी के निर्यात में भी 37% की गिरावट दर्ज करने के चलते यह आंकड़ा घट गया है।
शताब्दी वर्ष :
बताते चलें, ये साल Suzuki Motorcycle India का शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर कंपनी ने दुनिया भर में अपनी कारों और दोपहिया वाहनों के स्पेशल एडिशन के रूप में भारतीय बाजार में Gixxer 155 और Gixxer 250 सीरीज के लिए नए कलर वेरिएंट लांच किए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।