Suzuki WagonR Smile Social Media
व्यापार

Suzuki ने घरेलू बाजार में लांच की डिफरेंट 'बॉक्सी लुक' वाली 'WagonR Smile'

जापान की वाहन निर्माता कंपनी 'Suzuki' ने अपनी WagonR का नया मॉडल 'WagonR Smile' लांच कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसे सिर्फ घरेलू बाजार में लांच किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। देश में पिछले साल के दौरान कोरोना के चलते बने हालातों को देखा जाये तो लगभग सभी सेक्टर्स को नुकसान उठाना पड़ा है। इन्हीं में देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान न ही किसी कार का प्रॉडक्शन हो सका और न ही कारों की बिक्री हो सकी। हालांकि, अब लगभग सभी सेक्टर्स की कंपनियां अलग-अलग उपाय निकालते हुए पटरी पर लौट आई हैं। इन उपायों के तहत कंपनियां बहुत जल्दी जल्दी अपने नए-नए वाहन लांच कर रही हैं या फिर अपने ही पुराने मॉडल को अपडेट कर मार्केट में उतार रही हैं। इसी कड़ी में जापान की वाहन निर्माता कंपनी 'Suzuki' ने अपनी WagonR का नया मॉडल लांच कर दिया है।

Suzuki ने लांच की नई WagonR Smile :

दरअसल, जापान की दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी Suzuki ने अपनी सबसे बहुचर्चित कार WagonR के नए मॉडल को अपने घरेलू बाजार यानी जापान में लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने Suzuki WagonR Smile नाम से उतारा है।यह कार अपने डिफरेंट और बॉक्सी लुक के चलते काफी आकर्षक लग रही है। हालांकि, यह एक बहुउद्देश्यीय छोटी कार है। इसकी कीमत की बात कारें तो, कंपनी ने इस कार का एंट्री-लेवल ट्रिम और एक टॉप वेरिएंट लांच किया है और उनकी कीमतें भी उस हिसाब से तय की है। खबरों की मानें तो कंपनी ने एंट्री-लेवल ट्रिम की कीमत 1.29 मिलियन येन (लगभग 8.30 लाख रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.71 मिलियन येन (लगभग 11.44 लाख रुपये ) के बीच तय की है।

Suzuki WagonR Smile के फीचर्स :

बताते चलें, कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि, कंपनी WagonR Smile को भारत में लांच करेगी या नहीं, लेकिन कंपनी ने इसके कुछ खास फिचर्स बताए है। कंपनी के अनुसार,

  • इस कार को किसी मिनी-वैन की तरह डिज़ाइन किया गया।

  • WagonR Smile में दोनों तरफ स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं। ये दरवाजे पैसेंजर्स की एंट्री और एग्जिट को बेहद आसान और आरामदायक बनाते हैं।

  • कार में रेडिएटर ग्रिल पर और क्रोम के साथ गोल आकार की हेडलाइट्स हैं।

  • WagonR Smile के बेक साइड टेललैंप आकार में लम्बाई में हैं।

  • फ्लैट रूफलाइन के साथ वैगनआर स्माइल कंपनी के रेगुलर वैगनआर मॉडल से 45 एमएम ऊंची है।

  • ब्रांड डुअल-टोन पेंट स्कीम भी अपनी इस कार के साथ देगा।

  • WagonR Smile के इंटीरियर्स को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने खास ध्यान दिया है।

  • कार में डुअल-शेड थीम में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड दिया गया है।

  • इस कार में ग्राहकों को एनालॉग में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

  • इनमें रूफ रेल्स, अलॉय व्हील्स, बॉडी किट जैसे कुछ फिचर्स शामिल होंगे जो कार को अपनी पसंद के हिसाब से ज्यादा पर्सनलाइज़ करेंगे।

  • इस कार में सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है।

Suzuki WagonR Smile का इंजन :

Suzuki WagonR Smile के इंजन की बात कारें तो, इसमें कंपनी ने 657cc की क्षमता वाला तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है। जो 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकताहै। उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इस कार को भारत में भी लांच कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT