सुनील मित्तल बना रहे Paytm में हिस्सेदारी खरीदने की योजना Social Media
व्यापार

सुनील मित्तल बना रहे Paytm में हिस्सेदारी खरीदने की योजना

सुनील मित्तल अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट को फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Paytm के पेमेंट्स बैंक यानी Paytm Payments Bank में विलय करके Paytm में हिस्सेदारी प्राप्त करने की योजना बना रही हैं।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय में कई बड़ी से बड़ी और कई छोटी से छोटी कंपनियों के बीच डील होने की खबर आई है। क्योंकि, जब भी कोई कंपनी कोई योजना बनाती है, तो उसे कई बार अपनी योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है। ऐसे में वो कंपनी दूसरी कंपनी के साथ साझेदारी कर दूसरी कंपनी का साथ हासिल कर अपनी योजना पर अमल करती है। ऐसे में अब यह खबर सामने आई है कि, अब नुकसान में चल रही डिजिटल पेमेंट्स प्रोवाइडर कंपनी पेटीएम (Paytm) के अब अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।

सुनील मित्तल हासिल कर सकते है Paytm में हिस्सेदारी :

दरअसल, पिछले लगातार कई समय से डिजिटल पेमेंट्स प्रोवाइडर कंपनी पेटीएम (Paytm) से जुड़ी निगेटिव खबरें ही सामने आती रही हैं। हालांकि, अब एक बड़ी खबर यह सामने आई है कि, भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 'Airtel' (एयरटेल) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) जल्द ही Paytm में हिस्सेदारी खरीद सकती हैं। जी हां खबरों की मानें तो, सुनील मित्तल अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट को फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) के पेमेंट्स बैंक यानी Paytm Payments Bank में विलय करके Paytm में हिस्सेदारी प्राप्त करने की योजना बना रही हैं। इस बारे में जानकारी ब्लुमबर्ग (Bloomberg) से सामने आई है।

ब्लुमबर्ग से सामने आई जानकारी :

ब्लुमबर्ग की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार, सुनील मित्तल एक शेयर डील में अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank ) में मर्ज करना चाहते हैं। इतना ही नहीं वह अन्य शेयर धारकों से Paytm में शेयर खरीदने की मांग भी कर रहे हैं। इस मामले में सूत्रों ने जानकारी दी है कि, दोनों के बीच होने वाली यह डील इन दिनों अपने शुरुआती चरण में है। हालांकि, ऐसा लग नहीं रहा है कि, Airtel और Paytm की यह डील पूरी होगी। Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd.) के शेयर नवंबर में अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से लगभग 40% रिबाउंड हुए है।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने दी जानकारी :

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में कहा है कि, 'ग्राहकों को राजस्व बढ़ाने के अभियान के बाद कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही में घाटा कम कर दिया है। जबकि, Paytm के एक प्रतिनिधि ने ईमेल में कहा है कि, "हम अपनी मजबूत ऑर्गेनिक ग्रोथ जर्नी पर पूरी तरह से केंद्रित हैं और ऐसी किसी भी चर्चा में शामिल नहीं हैं।" जबकि, दूसरी तरफ मित्तल से स्वामित्व वाली कंपनी भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Bharti Enterprises Ltd.) के एक प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से साफ़ मना कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT