Sundar Pichai included in top executives list  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

दुनियाभर में सबसे ज्यादा वेतन अर्जित करने वाले CEO बने सुंदर पिचई

गूगल (Google) की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचई का नाम अब टॉप एक्सेक्यूटिव की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस प्रकार पिचई दुनियाभर में सबसे ज्यादा वेतन अर्जित करने वाले CEO बन गए है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कई सालों से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल गूगल (Google) की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचई का नाम अब टॉप एक्सेक्यूटिव की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस प्रकार पिचई दुनियाभर में सबसे ज्यादा वेतन अर्जन करने वाले CEO बन गए हैं। उन्होंने पिछले साल अल्फाबेट कंपनी में CEO का पद संभाला था, जिसके तहत उन्हें 28.1 करोड डॉलर का कंपनसेशन मिला है, इस कंपनसेशन में वेतन, भत्ता, कंपनी के शेयर और अन्य लाभ शामिल हैं। इस कंपनसेशन के चलते सुंदर पिचई सबसे अधिक वेतन व अन्य लाभ प्राप्त करने वाले टॉप एक्सेक्यूटिव में शामिल हो गए है।

रिपोर्ट के अनुसार :

एक रिपोर्ट के अनुसार Alphabet Inc. ने शेयर बाजार में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, सुंदर पिचई सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले और कंपनी द्वारा लाभ अर्जित करने वाले टॉप एग्जीक्यूटिव में शामिल हो गए हैं। वहीं, इस बारे में कंपनी का कहना है कि, पिचई के पैकेज में अधिकांश हिस्सा स्टॉक अवार्ड में शामिल है और इसमें से कुछ का भुगतान अल्फाबेट के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा इसलिए, इस राशि का अमाउंट बड़ा या छोटा दोनों में से कुछ भी हो सकता है।

इसी एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजार में यह भी बताया कि, साल 2019 में सैलरी के रूप में पिचई को लगभग 6,50,000 डॉलर यानि भारतीय करेंसी में लगभग 4,96,06,700 रुपए दिए गए थे। सुंदर पिचई ने इस आपदा के समय में अपनी संपत्ति में से मदद के तौर पर 20 लाख डॉलर दान में दिए है।

लिस्ट में किए कुछ बदलाव :

बताते चलें अल्फाबेट कंपनी के बोर्ड ने इस साल कंपनसेशन तय करने के लिए कंपनियों की लिस्ट में कुछ बदलाव किए हैं। जिनसे वह पैकेज की तुलना करती है। कंपनी ने इस लिस्ट में Netflix Inc., Comcast Corp., Apple Inc., Amazon.com Inc., Facebook Inc और Salesforce.com Inc. को भी शामिल किया है, इसके अलावा इस लिस्ट में से HP Inc. और Qualcomm Inc हटा दिया गया है।

Alphabet कंपनी का परिचालन :

बताते चलें गूगल के को-फाउंडर्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन द्वारा एल्फाबेट कंपनी में पद छोड़ने के बाद कंपनी में CEO पद के लिए 47 वर्षीय सुंदर पिचई को चुना गया था। वर्तमान में Alphabet कंपनी का परिचालन सुंदर पिचई ही कर रहे है। पिचई ने इस साल होने वाली नियुक्तियों और निवेश की योजना में कटौती की घोषणा पहले ही की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT