महाराष्ट्र दिवस पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार Raj Express
व्यापार

महाराष्ट्र दिवस पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए इस साल और कब-कब रहेगी छुट्टी

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • महाराष्ट्र दिवस पर बीएसई-एनएसई पर पूरी तरह बंद रहेंगी कारोबारी गतिविधियां

  • लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदान के दिन 20 मई को भी बंद रहेगा शेयर बाजार

  • 5वें चरण में मुंबई की 6 लोकसभा सीटों समेत राज्य की 7 अन्य सीटों पर होगा मतदान

राज एक्सप्रेस । महाराष्ट्र दिवस होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार 1 मई को बंद रखा गया है। कारोबारी गतिविधियां हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आज के दिन इक्विटी, डेरिवेटिव, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव के साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में आज कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा। एनएसई और बीएसई के अनुसार दोनों प्लेटफार्म्स पर 2 मई बुधवार को फिर से सामान्य दिनों की तरह कारोबार शुरू हो जाएगा।

20 मई को भी बंद रहेगा शेयर बाजार

इस माह में 20 मई के दिन महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। महाराष्ट्र में पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को मतदान किया जाएगा। इस दिन शेयर बाजार को बंद रखा गया है। 20 मई को मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों के साथ-साथ महाराष्ट्र की सात अन्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान किया जाएगा। बीएसई और एनएसई दोनों का मुख्यालय मुंबई में है। इस वजह से शेयर बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 20 मई के दिन महाराष्ट्र को मिलाकर देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

इस साल इन तिथियों में बंद रहेगा बाजार

इस साल, 26 जनवरी, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल ईद-उल-फितर व 17 अप्रैल को श्री राम नवमी की वजह से शेयर बाजार बंद रहा था। अगले दिनों की इन तिथियों में शेयर बाजार बंद रहेगा।

  1. 1 मई 2024: बुधवार, महाराष्ट्र दिवस

  2. 20 मई 2024 : मुंबई में लोकसभा चुनाव

  3. 17 जून 2024: सोमवार, बकरीद

  4. 17 जुलाई 2024: बुधवार, मोहर्रम

  5. 15 अगस्त 2024: गुरुवार, स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष

  6. 02 अक्टूबर 2024: बुधवार, महात्मा गांधी जयंती

  7. 01 नवंबर 2024: शुक्रवार, दिवाली लक्ष्मी पूजन

  8. 15 नवंबर 2024: शुक्रवार, गुरुनानक जयंती

  9. 25 दिसंबर 2024: बुधवार, क्रिसमस

इसके अलावा 3 अन्य छुट्टियां इस साल के अगले महीनों में सप्ताहांत के दौरान पड़ेंगी। सप्ताहांत में पड़ने वाली छुट्टियों का विवरण इस प्रकार है।

  1. 7 सितंबर 2024 शनिवार, गणेश चतुर्थी

  2. 12 अक्टूबर 2024 शनिवार, दशहरा

  3. 2 नवंबर 2024 शनिवार, दिवाली-बालिप्रतिपदा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT