देश में आज 17 अप्रैल को श्रीराम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है
श्रीराम नवमी के कारण बीएसई व एनएसई पर कोई कारोबार नहीं होगा
शेयर बाजार के अलावा कमोडिटी बाजार व करेंसी मार्केट भी बंद रहेगा
राज एक्सप्रेस। पूरे देश में आज 17 अप्रैल बुधवार के दिन श्रीराम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस वजह से आज शेयर बाजार बंद रहेगा। शेयर बाजार के कैलेंडर के अनुसार श्रीराम नवमी के कारण बीएसई-एनएसई पर नहीं होगा कारोबार। आज के दिन स्टॉक मार्केट यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बंद रहेंगे। आज के दिन बीएसई-एनएसई पर नहीं होगा कारोबार साथ ही कमोडिटी बाजार और करेंसी मार्केट भी बंद रहेगा। आज के दिन देश के ज्यादातर राज्यों के स्कूलों और दफ्तरों में छु्ट्टी रखी गई है। आज बुधवार 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी की वजह से बंद रहेगा शेयर बाजार।
इस साल के जनवरी, मार्च और अप्रैल की छुट्टियां बीत चुकी हैं। जिनमें जनवरी के माह में केवल एक छुट्टी 26 जनवरी को थी। इसके अगले माह फरवरी में कोई छुट्टी नहीं थी। मार्च में में दो छुट्टियां थीं। पहली 25 मार्च को होली की और दूसरी 29 मार्च गुड फ्राइडे की। अप्रैल के माह में भी दो छुट्टियां पड़ी हैं। पहली 11 अप्रैल को ईद उल फितर (रमजान ईद) की और दूसरी आज 17 अप्रैल को श्री रामनवमी की। अप्रैल माह में अब कोई छुट्टी नहीं है। अगले माह मई में केवल एक छुट्टी रहेगी। आने वाले महीनों में केवल नवंबर माह ही में दो छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जबकि बाकी सभी महीनों में केवल एक ही छुट्टी पड़ने वाली है।
01 मई 2024: बुधवार, महाराष्ट्र दिवस
17 जून 2024: सोमवार, बकरीद
17 जुलाई 2024: बुधवार, मोहर्रम
15 अगस्त 2024: गुरुवार, स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष
02 अक्टूबर 2024: बुधवार, महात्मा गांधी जयंती
01 नवंबर 2024: शुक्रवार, दिवाली लक्ष्मी पूजन
15 नवंबर 2024: शुक्रवार, गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर 2024: बुधवार, क्रिसमस
इसके साथ ही, शेयर बाजार में इस साल 5 छुट्टियां और हैं, जो वीकेंड के दौरान पड़ेंगी। ऐसी पहली छुट्टी 21 अप्रैल दिन रविवार को पड़ेगी। इस दिन महावीर जयंती है। महावीर जयंती इस बार रविवार को पड़ रही है। ऐसी ही एक छुट्टी 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के रूप में पड़ने वाली है। 2 अक्टूबर दिन शनिवार को को दशहरा पड़ रहा है। यह है ऐसी छुट्टियों का पूरा विवरण-
21 अप्रैल 2024 रविवार, श्री महावीर जयंती
7 सितंबर 2024 शनिवार, गणेश चतुर्थी
12 अक्टूबर 2024 शनिवार, दशहरा
2 नवंबर 2024 शनिवार, दिवाली-बालिप्रतिपदा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।