इस साल शेयर बाजार में 25 दिसंबर को आखिरी ट्रेडिंग हॉलिडे।
इन तिथियों में बीएसई और एनएसई पर नहीं होगा कारोबार।
शेयर बाजार में कल मंगलवार यानी 26 दिसंबर को की जाएगी ट्रेडिंग।
जानिए अगले साल में कब कब रहेगी शेयर बाजार में छुट्टी।
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज 25 दिसंबर के दिन कारोबार नहीं होगा। क्रिसमस के अवसर पर आज 25 दिसंबर को छुट्टी रखी गई है। इस वजह से आज बीएसई और एनएसई दोनों प्लेटफार्मों पर ट्रेडिंग नहीं की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 71,106 पर और निफ्टी 94 अंक ऊपर 21,349 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार में कल मंगलवार यानी 26 दिसंबर को फिर ट्रेडिंग की जाएगी। शेयर बाजार में 25 दिसंबर को आखिरी ट्रेडिंग हॉलिडे है। अब नए साल में 26 जनवरी को छुट्टी रहेगी।
एक्सचेंज ने नए साल के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे का सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत 19 में से 14 छुट्टियां वर्किंग डे में हैं, जबकि बाकी अन्य पांच हॉलिडे शनिवार या रविवार को हैं। नए साल में कुल 7 लांग वीकेंड्स हैं। इसमें मार्च माह में सबसे ज्यादा तीन लॉन्ग वीकेंड हैं। फिर नवंबर में दो लॉन्ग वीकेंड हैं, जनवरी और जून में 1-1 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं। दीपावली एक नवंबर को है।
गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी दिन शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा। 8 मार्च महाशिवरात्रि दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार में छुट्टी रहेगा। 25 मार्च सोमवार को होली पड़ रही है। 29 मार्च दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। इस बार 11 अप्रैल को ईद पड़ रही है। अगले साल राम नवमी 17 अप्रैल दिन बुधवार को पड़ने वाली है। इस न भी शेयर बाजार बंद रहेगा। महाराष्ट्र दिवस के दिन 1 मई दिन बुधवार को छुट्टी रहेगी।
बकरीद 17 जून दिन सोमवार को पड़ रही है। मुहर्रम के दिन 17 जुलाई बुधवार को भी शेयर बाजार बंद रहेगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। इसके बाद शेयर बाजार गांधी जयंती दो अक्टूबर दिन बुधवार को बंद रहेगा। दीपावली (लक्ष्मी पूजन) एक नवंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है।
गुरुनानक जयंती 15 नवंबर दिन शुक्रवार को है। इस दिन भी शेयर बाजार बंद रहेगा। 25 दिसंबर बुधवार के दिन क्रिसमस पड़ने की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। अगले साल वीकेंड पर अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल रविवार को, महावीर जयंती, 21 अप्रैल दिन रविवार, गणेश चतुर्थी 7 सितंबर दिन शनिवार, दशहरा 12 अक्टूर दिन शनिवार, और दीपावाली (बालीप्रतिपदा) 2 नवंबर दिन शनिवार को भी शेयर बाजार में कामकाज नहीं किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।