Stock market appears to be under pressure today Raj Express
व्यापार

दबाव में शेयर बाजार : बीएसई के सेंसेक्स में 302.70 अंक, एनएसई के निफ्टी में 118.30 अंक की गिरावट

शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक को छोड़कर आईटी, मेटल, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी जैसे दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में हैं।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा

  • बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज दबाव में ट्रेड कर रहे

  • अमेरिकी बाजार में गिरावट, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स आईटी, मेटल, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी में 1 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स आज सुबह 73,587.70 अंक पर गिरावट के साथ खुला। इसके बाद सेंसेक्स ने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव में वह ऊपर जाने में सफल नहीं हो सका। इस समय 12.00 बजे तक बाजार 302.70 की गिरावट के साथ 73,381.51 पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी आज गिरावट में खुला। इसके बाद इसने ऊपर जाने का प्रयास किया, लेकिन बिकवाली के तेज दबाव में उसकी यह कोशिश सफल नहीं हुई। 11.46 बजे निफ्टी 118.30 अंक की गिरावट के साथ 22,243.95 पर ट्रेड कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स आईटी, मेटल, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी में 1 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 47,451.65 अंक पर खुला और इसके बाद इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली। इस समय 11.48 बजे बैंक निफ्टी 418.90 अंक की तेजी के साथ 48,013.95 अंक पर ट्रेड कर रहा है। एशियाई बाजारों में आज के दिन मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 22,415.50 के स्तर पर है। उधर, निक्केई 98.72 अंक की गिरावट के साथ 39,998.52 के आसपास दिख रहा है।

स्ट्रेट टाइम्स की चाल तेज दिख रही है। यह 28.30 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 28.48 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 19,410.92 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 84.65 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 16,265.37 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, कोस्पी में 0.69 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 3,037.11 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। तीनों अमेरिकी इंडेक्स कल मंगलवार को गिरावट में बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार के तीनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा गिर गए थे।

टेक शेयरों में मुनाफावसूली से नैस्डेक में दबाव बढ़ा था। सिर्फ एनविडिया के शेयरों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। चीन में एप्पल के आईफोन की बिक्री 24 फीसदी गिर गई है। सुपर सेवन में तकनीकी शेयरों में की जाने वाली मुनाफावसूली ने इंडेक्सों को उनके हालिया रिकॉर्ड से नीचे खींच लिया है। खबर है कि आईआरसीटीसी ने आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सेवाओं के जरिए भारतीय रेलवे के यात्रियों को प्री-ऑर्डर भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्विगी के साथ समझौता किया है। यह सेवा शुरुआत में बेंगलुरु, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर स्टेशनों पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) के दौरान आपसी सहमति से इन स्टेशनों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।

उधर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फाइव ने 250 मेगावाट / 500 मेगावाट स्टैंडअलोन एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की पहली परियोजना के लिएबैटरी एनर्जी स्टोरेज खरीद समझौते (बीईएसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ 500MW/1,000MWh की कुल आवंटित परियोजना क्षमता (250 मेगावाट/500 MWh की दो परियोजनाएं) का एक हिस्सा है। सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज 14 मार्च को अपना आईपीओ पेश करेगी। आने वाले कुछ दिनों में प्राइस बैंड की घोषणा होने की उम्मीद है। पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के बाद यह अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर आने वाला दूसरा आईपीओ होगा। आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। साथ प्रमोटर क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स द्वारा 17.5 लाख इक्विटी शेयरों ऑफर फॉर सेल होगा। आईपीओ 14 मार्च को बंद हो जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तत्काल प्रभाव से जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स (जेएमएफपीएल) को शेयरों और डिबेंचर पर ऋण देने से रोक दिया है। इसमें शेयरों के आईपीओ के एवज में ऋण की मंजूरी और वितरण भी शामिल है। वित्तीय सेवा फर्म की लोन देने की प्रक्रिया में कुछ गंभीर कमियां देखने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की है। इससे भी बड़ी बात यह है कि केंद्रीय बैंक ने इस बात पर जोर दिया है कि रेग्युलेशंस के उल्लंघन के अलावा कंपनी में गवर्नेंस के मुद्दों पर गंभीर गड़बड़ियां देखने को मिली हैं। उधर, शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार 05 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 574.28 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,834.61 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT