Share Market Today Raj Express
व्यापार

Stock Market : दबाव में खुला बाजार , सेंसेक्स 353 अंक लुढ़का, निफ्टी में 90 अंक की गिरावट

इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज 22 मार्च को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट में खुले हैं। सेंसेक्स आज सुबह गिरावट के साथ 72,231 अंक पर खुला।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • अब शेयर बेचते ही 3 घंटे के अंदर शेयर बेचने वाले के अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

  • चुनिंदा शेयरों पर टी+0 सेटलमेंट का ट्रायल 28 मार्च से शुरु होने जा रहा है।

  • इसके लिए बाजार नियामक सेबी ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

राज एक्सप्रेस । इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शुक्रवार 22 मार्च को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट में खुले हैं। सेंसेक्स आज सुबह गिरावट के साथ 72,231.66 अंक पर खुला। सेंसेक्स इस समय 9.36 बजे 353.48 अंक की गिरावट के साथ 72,231.66 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी आज सुबह 21,932.20 अंक पर गिरावट में खुला। इस समय निफ्टी 90.25 अंक की गिरावट के साथ 21,921.70 पर ट्रेड कर रहा है।

बीएसई पर आलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, एचईजी लिमिटेड और ट्राइडेंट लिमिटेड के शेयर टाप गेनर हैं, जबकि एचसीएल टेक, इन्फोएज, एलटीाईएम, विप्रो और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड टाप लूजर हैं। बीएसई पर इस समय 3020 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1875 शेयरों में आज के दिन बढ़त देखने को मिली है, जबकि 1030 शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। 115 शेयरों में कोई उतार चढ़ाव नहीं दिखाई दिया है।

एनएसई पर आज के दिन 2,271 शेयरों में कामकाज हो रहा है। आज के दिन 1,401 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि 786 शेयरों में गिरावट दिख रही है। 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। एनएसई पर सिप्ला, यूपीएल, सन फार्मा, बीपीसीएल और टाइटन आज के टाप गेनर हैं, जबकि एचसीएल टेक, एलटीआईएम, विप्रो, इंफोसिस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर हैं। आज आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सेक्टर में तेजी में कारोबार होता हुआ दिखा

शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी बाजारों में तेजी से भारतीय बाजारों को भी सहारा मिल रहा है। निफ्टी ने 21 मार्च को 20 ईएमए के तत्काल रजिस्टेंस को हिट किया है, लेकिन इसे पार नहीं कर सका है। इसका मतलब है कि हमें बाजार में कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। अच्छी रिकवरी के निफ्टी को 22,200 से ऊपर मजबूती दिखानी होगी। ऐसे में जब तक बाजार की दिशा साफ नहीं हो, चुनिंदा क्वालिटी के शेयरों पर ही दांव लगाना ठीक होगा। खरीद में इंडेक्स हैवी वेट्स और बड़े मिडकैप शेयरों को वरीयता देना ही ज्यादा सुरक्षित रहेगा।

बाजार में टाटा केमिकल्स का स्टॉक फोकस में है। कंपनी को आईटी डिपार्टमेंट से 104 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। टैक्स नोटिस के खिलाफ कंपनी अपील कर सकती है। अपीलेट ट्रिब्यूनल अथारिटीज से कंपनी को राहत की उम्मीद है। प्रेस्टिज एस्टेट्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी की सब्सिडियरी ने एनसीआर इंद्रापुरम एक्सटेंशन में जमीन खरीदी है।

शेयर बाजार ने ट्रेडिंग में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। अब शेयर बेचते ही 3 घंटे के अंदर शेयर बेचने वाले के अकाउंट में पैसा आ जाएगा। शेयर बाजार में चुनिंदा शेयरों पर टी+0 सेटलमेंट का ट्रायल 28 मार्च से शुरु होने जा रहा है। इसके लिए बाजार नियामक सेबी ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT