Share Market Today Raj Express
व्यापार

गिरावट से जल्दी ही बाहर निकला शेयर बाजार, वैश्विक-एशियाई शेयर बाजारों से मिलेजुले संकेत

बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई, लेकिन बाजार जल्दी ही इससे उबर गया । ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत हैं। एशिया में निक्केई ऊपर है, पर ज्यादातर बाजार दबाव में हैं।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एशिया में निक्केई ऊपर है, लेकिन अन्य बाजारों पर दिख रहा दबाव

  • कई एशियाई देशों में अवकाश के कारण आज शेयर बाजार बंद है

  • कल गुरूवार को भी बड़ी गिरावट में बंद हुए थे भारतीय शेयर बाजार

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट में हुई, लेकिन बाजार जल्दी ही दबाव से मुक्त हो गया। एनएसई बेंचंमार्क निफ्टी आज सुबह 9.15 बजे 13.95 अंक की गिरावट के साथ 21,704.00 के स्तर पर खुला, लेकिन वह जल्दी ही दबाव से मुक्त हो गया। इस समय 9.26 मिनट पर निफ्टी 27.85 अंक तेजी के साथ 21,767.00 पर जा पहुंचा है। तेजी का यह क्रम बीएसई केसेंसेक्स में भी देखने को मिल रहा है, जिसकी शुरुआत आज गिरावट मे हुई थी। सेंसेक्स इस समय 101.87 अंक की तेजी के साथ 71,530.30 के स्तर पर है। जबकि, बैंक निफ्टी 80.20 अंक की तेजी के साथ 45,092.20 पर जा पहुंचा है। आज निप्टी आईटी 100.00 अंक की बढ़त पर है, निफ्टी मिडकैप 100 अंक गिरा है। निफ्टी स्माल कैप में 10 अंक की गिरावट के साथ 16490 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी-100 में 47 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 22230 पर है।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में निक्केई ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन ज्यादातर एशियाई बाजार गिरावट में ट्रेड करते दिख रहे हैं, जबकि सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से कई बाजार बंद हैं। इधर गिफ्ट निफ्टी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर है। अमेरिकी बाजार कल तेजी में बंद हुए थे, एस&पी 500 ने 5000 का ऐतिहासिक स्तर छू लिया था। इस बीच, अच्छे तिमाही नतीजों की वजह से डिज्नी के शेयर में कल गुरुवार को 11 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है।

जापानी शेयर शुक्रवार को 34 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए और मजबूत कमाई के कारण एसएंडपी 500 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इजरायल द्वारा हमास के युद्धविराम प्रस्ताव को अस्वीकार करने के कारण तेल की कीमतों में तेज साप्ताहिक वृद्धि हुई। शुक्रवार को एशिया में शेयर को बढ़त के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, क्योंकि क्षेत्र के कई बाजार सार्वजनिक छुट्टियों के कारण बंद रहे। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक के वायदा अनुबंध में गिरावट देखने को मिली है।

इस सप्ताह अस्थिर व्यापार का सामना करना पड़ा क्योंकि चीन देश के इक्विटी बाजार में गिरावट को रोकने का प्रयास कर रहा है। अमेरिका में सूचीबद्ध चीनी कंपनियों का गोल्डन ड्रैगन इंडेक्स न्यूयॉर्क में 1.1% गिर गया, जो चीनी नव वर्ष सहित छुट्टियों से बाधित एक दिन में आगे दबाव का संकेत देता है। हांगकांग और सिंगापुर में बाजार आज शुक्रवार को जल्दी बंद हो जाएंगे और मुख्य भूमि चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के शेयर बाजार भी बंद रहेंगे।

कल यानी गुरुवार के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 4933.78 करोड़ के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 5512.32 करोड़ के शेयर खरीदे हैं। फरवरी महीने में एफआईआई ने अब तक 7822.29 करोड़ की बिक्री देखने को मिली है। खास बात यह है कि एफआईआई इन डेट मार्केट में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। जबकि, डीआईआई ने इस माह कुल 9083.28 करोड़ की खरीदारी की है। हाल के दिनों में शेयर बाजार में यह अहम बदलाव देखने को मिल रहा है कि डीआईआई कई मौकों पर शेयर बाजार में तेजी का नेतृत्व कर रहे हैं। यही वजह है हमें कई बार तब भी बाजार में तेजी देखने को मिलती है, जब एफआईआई बाजार से पैसे खींच रहे होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT