मामूली गिरावट में बाजार खुला, लेकिन बाद में हासिल की बढ़त
बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 4,08,56 लाख करोड़ रुपए हुआ
403.04 लाख करोड़ रुपए हुआ एनएसई का मार्केट कैप
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार की शुरूआत आज मामूली गिरावट के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट से उबरते हुए बाजार ने बढ़त हासिल कर ली। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे 74,391.73 की मामूली गिरावट में खुला। निफ्टी भी गिरावट में 22,567.85 पर खुला। कुछ देर बाद ही बाजार ऊपर उठने लगा और कुछ ही देर में अच्छी बढ़त हासिल कर ली। इस समय 11.48 बजे बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 325.60 अंक की बढ़ोतरी के साथ 74,808.38 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, एनएसई का निफ्टी 78.95 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,683.80 अंक के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है।
इस समय बीएसई पर 3,807 शेयरों में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,967 शेयर तेजी में ट्रेड करते दिख रहे हैं। जबकि, 1,678 शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। 166 शेयरों में कोई कारोबार नहीं हो रहा है। 226 शेयर आज 52वीक के हाई पर चले गए हैं, जबकि 9 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए हैं। 281 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 177 शेयर लोअर सर्किट में चले गए हैं। ताजा बढ़ोतरी के बाद बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 4,08,56 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
बीएसई पर इस समय किर्लोस्कर न्यूमेटिक, इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड और मॉयल लिमिटेड टाप गेनर हैं, जबकि गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज के टाप लूजर हैं। उधर, एनएसई पर आज 2,495 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दे रहा है। इसमें 1301 शेयर तेजी में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 1075 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 119 शेयरों में आज के दिन कोई कारोबार होता नहीं दिखाई दे रहा है।
एनएसई के 132 शेयर 52वीक के हाई स्तर पर चले गए हैं, जबकि 10 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए हैं। 101 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 36 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। एनएसई पर बीपीसीएल, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, बजाज आटो और टाटा मोटर्स आज के टाप गेनर हैं, जबकि कोटक बैंक, टाटा कंज्यूमर्स, डिविसलैब, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो आज के टॉप लूजर हैं। एनएसई का मार्केट कैप बढकर 403.04 लाख करोड़ रुपए या 4.83 ट्रिलियन डालर हो गया है।
बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ीः बजाज ऑटो की अप्रैल की बिक्री 17% बढ़ी। सालाना आधार पर अप्रैल बिक्री 17% बढ़कर 3.88 लाख यूनिट रही। कंपनी की 2-व्हीलर बिक्री 19% बढ़कर 3.41 लाख यूनिट रही। कंपनी की घरेलू बिक्री 17% बढ़कर 2.49 लाख यूनिट रही। एक्सपोर्ट 18% बढ़कर 1.39 लाख यूनिट रही। 3-व्हीलर बिक्री 7% बढ़कर 46,467 यूनिट रही।
इस्तीफे की खबर बेबुनियादः आईसीआईसीआई बैंक ने एमडी & सीईओ के इस्तीफे की खबर को लेकर एक बयान जारी किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने ने कहा कि एमडी & सीईओ के इस्तीफे की खबर बेबुनियाद है। बैंक ने कहा कि संदीप बख्शी के इस्तीफे की खबर पूरी तरह से मनगढ़ंत है। बैंक ने कहा खबर के पीछे साख को नुकसान पहुंचाना मकसद हो सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।