Share Market Today Raj Express
व्यापार

शेयर बाजारः सपाट बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी, मिडकैप-स्मॉलकैप्स में दिखा एक्शन

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 395.58 लाख करोड़ रुपए हो गया

  • 392.80 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंचा एनएसई का मार्केट कैप

  • आज ट्रेडिंग में मिडकैप और स्माल कैप में देखने को मिला एक्शन

  • आज के दिन 2.52 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज मंगलवार को सपाट कारोबार देखने को मिला। आज के दिन सभी बेंचमार्क इंडेक्स एक रेंज में कारोबार करते दिखाई दिया। आज के दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। लेकिन मिडकैप और स्माल कैप सेगमेंट में एक्शन देखने को मिला। मिडकैप सेगमेंट में टाटा इनवेस्टमेंट, जीटीएल, चोला फाइनेंस, अबन ऑफशोर, श्री राम फाइनेंस के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखे।

बीएसई का मिडकैप 1.14 फीसदी और स्मॉलकैप 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज 2.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आईटी और बैंकिंग के अलावा बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स आज सुबह 74,022.30 अंक पर मामूली बढ़त के साथ खुला। आज के रेंजबाउन्ड कारोबार के बीच सेंसेक्स ने ऊपर जाने की कोशिश की तो वह 74,099.78 अंक तक ही जा सका।

इसके बाद सेलर्स सक्रिय हुए तो सेंसेक्स 73,743.77 अंक नीचे आ गया। अंततः अपराह्न 3.30 बजे सेंसेक्स 110.64 की गिरावट के साथ 73,903.91 के स्तर पर बंद हुआ। आज के दिन बीएसई के 3,959 शेयरों में कारोबार किया गया, जिनमें से 2,849 शेयर बढ़त में बंद हुए। जबकि 1,002 शेयर गिरावट में बंद हुए। 108 शेयरों में आज के दिन शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। 174 शेयरों ने 52 वीक का हाई छू लिया, जबकि 20 शेयरों ने 52वीक का लो छू लिया।

601 शेयरों में आज के दिन अपर सर्किट लग गया, जबकि 150 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। आज के सपाट कारोबार के बीच बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 395.58 लाख करोड़ रुपए हो गया। जो सोमवार 1 अप्रैल को 393.15 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। उधर, एनएसई आज 8.70 अंक की गिरावट के साथ 22,453.30 पर बंद हुआ।

एनएसई पर आज के दिन 2,718 शेयर तेजी में बंद हुए। जबकि, 615 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एनएसई प्लेटफार्म पर 95 शेयरों में आज के दिन कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। एनएसई पर आज टाटा कंज्यूमर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, बजाज आटो और अडाणी पोर्ट्स आज के टाप गेनर हैं, जबकि हीरोमोटोकार्प, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ आज के टॉप लूजर रहे। आज के सपाट कारोबार के बीच एनएसई का मार्केट कैप 392.80 लाख करोड़ रुपए हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT