Share Market Today Raj Express
व्यापार

कल की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 138 अंक ऊपर, निफ्टी में भी 54 अंक की तेजी

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने आज की बढ़त के साथ शुरूआत

  • अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो वहां मंगलवार को गिरावट देखने को मिली

  • वहीं, एशियाई शेयर बाजारों में आज सुबह के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही

राज एक्सप्रेस । दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने आज 27 मार्च को बढ़त में शुरूआत की है। सेंसेक्स सुबह 09.15 बजे 72,692.16 अंक पर बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स इस समय 09.22 बजे 138.27 अंक की बढ़ोतरी के साथ 72,608.57 अंक पर ट्रेड कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 54.40 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,059.10 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार की की बात करें तो बाजार ने तीन दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ते हुए गिरावट में बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों में अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो वहां मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र के अंत में बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी जिससे डाओ और एसएंडपी 500 में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व की नीतियों का अंदाजा लगाने के लिए इस सप्ताह आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई हैं।

उधर, बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। निक्केई और स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। खबर है कि इक्विटी फर्म ओलंपस एक ब्लॉक डील के माध्यम से एस्टर डीएम हेल्थकेयर में अपनी मौजूदा हिस्सेदारी का लगभग 10 प्रतिशत बेचना चाहती है। ओलंपस कैपिटल एशिया इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास वर्तमान में एस्टर डीएम में 18.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वह जिसमें से9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहता है। ब्लॉक डील का आकार लगभग 235 मिलियन डॉलर है। फ्लोर प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,056 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,086 और 22,134 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,961 फिर 21,931और 21,883 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,738 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,799 और 46,899 पर स्थित हैं।

अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,540 फिर 46,479 और 46,380 पर सपोर्ट मिल सकता है। एनएसई ने सेल को 27 मार्च के लिए एफ एंड ओ प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है। जबकि, बायोकॉन, टाटा केमिकल्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची से हटा दिया गया है। बता दें कि एफएंडओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT