तेजी में खुला शेयर बाजार  Raj Express
व्यापार

तेजी में खुला शेयर बाजार : सेंसेक्स 352.55 अंक उछला, निफ्टी 115.85 अंक ऊपर

Share Market Today : वैश्विक और एशियाई बाजारों से मिल रहे अनुकूल संकेतों की वजह से आज सोमवार को भारतीय बाजारों में भी तेजी में खुले हैं।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • वैश्विक और एशियाई बाजारों से मिल रहे अनुकूल संकेत

  • भारतीय शेयर बाजार भी आज बढ़त के साथ हरे निशान में खुले

  • लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे

राज एक्सप्रेस। वैश्विक और एशियाई बाजारों से मिल रहे अनुकूल संकेतों के बीच आज सोमवार को तेजी में खुला शेयर बाजार । सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस पर बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज सुबह 73,666.51 अंक पर हरे निशान में खुला। सेंसेक्स 9:36 बजे 352.55 अंकों की बढ़त के साथ 73,440.88 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी हरे निशान में है। सुबह 22,336.90 पर बढ़त के साथ खुलने वाला 50 शेयरों वाला एनएसई बेंचमार्क निफ्टी इस समय 115.85 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,262.85 के स्तर पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। आज तेजी में खुला शेयर बाजार इसके साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

आज वैश्विक बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी 160 अंक ऊपर है। उधर, यूएस फ्यूचर्स 0.25% से ज्यादा चढ़ गए हैं। तकनीकी शेयरों में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली। नेस्डैक और एस&पी 500 इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्याज दरों को लेकर बाजार पर निगेटिव असर देखने को मिला है। यूएस फेड ने कहा है कि ब्याज दरों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है। इसके बाद फेसबुक, एप्पल, अमेजन और गूगल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

चिप शेयरों में भी सुस्ती दिखाई दी, बैंक इंडेक्स में 2.6 फीसदी का उछाल देखने को मिली थी। नैस्डेक साप्ताहिक आधार पर 5.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि, एस&पी 500 इंडेक्स 3.05 फीसदी और रसेल 2के 2.77 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। डाओ जोन्स 0.01 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। एनविडिया और नेटफ्लिक्स ने इंडेक्स को नीचे की ओर खींच लिया। सोमवार को आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 160.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,272.00 पर है।

जबकि, निक्केई 273.75 अंक यानी करीब 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 37,342.10 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 53.32 अंक यानी 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, ताइवान का बाजार 106.00 अंक यानी 0.54 फीसदी बढ़त के साथ 19,607.81 के स्तर पर नजर आ रहा है। हांगकांग का हैंगसेंग 366.91 अंक की बढ़त के साथ 16,590.92 के स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.95 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 3.77 अंक बढ़त के साथ 3,066.36 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT