आज के दिन गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेलर्स ने बायर्स पर कायम की बढ़त
सुबह की गिरावट के बीच बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी गिरावट
वैश्विक बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड, चीन में ब्याज दर बढ़ने से घरेलू बाजार में गिरावट
राज एक्सप्रेस । चीन में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों की वजह से आज मंगलवार को घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर और निफ्टी के 50 में से 18 ही इस समय शेयर ग्रीन जोन में दिख रहे हैं। निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सों में भी मिला-जुला कारोबार होता दिखाई दे रहा है। सेलर्स के भारी दबाव की वजह से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप में बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद 8200 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली। दूसरे शब्दों में कहें तो आज निवेशकों की संपत्ति में 8200 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी 50 में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स फिलहाल गिरावट के साथ 72,688.86 पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी गिरावट के साथ 22,092.70 अंक पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले सोमवार 19 फरवरी को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,91,69,087.01 करोड़ रुपये था। आज यानी 20 फरवरी 2024 को मार्केट खुलते ही यह फिसलकर 3,91,60,882.08 करोड़ रुपये रह गया। आज के दिन बाजार खुलने के कुछ ही देर में निवेशकों की पूंजी में 8204.93 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 शेयरों में 10 शेयर ही ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी पावरग्रिड, कोटक बैंक और एनटीपीसी में देखने को मिली है। जबकि, सबसे अधिक गिरावट एमएंडएम, बजाज फिनसर्व और टीसीएस में देखने को मिल रही है। बीएसई पर आज 2150 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें से 1491 शेयर मजबूती में ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि 513 में गिरावट देखने को मिल रही है। 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा, आज सुबह-सुबह 93 शेयर एक साल के हाई पर आ गए हैं। जबकि, 114 शेयर अपर सर्किट पर जा पहुंचे हैं, तो 25 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।