गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार Raj Express
व्यापार

शेयर बाजार : मुनाफा वसूली की वजह गिरावट में बंद हुआ बाजार, 2.15 लाख करोड़ टूटे

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सुबह के सत्र में तेजी में खुले शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स

  • निफ्टी ने 22,794.70 अंक पर पहुंचकर बनाया नया आल टाइम हाई

  • दूसरे सत्र की मुनाफावसूली की वजह से गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार

राज एक्सप्रेस। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार 3 मई को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने आज सुबह की तेजी के बीच 22,794.70 अंक पर पहुंचकर ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना डाला। हालांकि, बाद के सत्रों में बड़े पैमाने पर देखने को मिली मुनाफावसूली की वजह से निफ्टी 172 अंक गिरकर 22,475 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 732 अंक की गिरावट के साथ 73,878 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट देखने को मिली जबकि केवल 6 शेयर तेजी में बंद होने में सफल रहे।

आज तेजी में हुई शेयर बाजार की शुरुआत

आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत रिकार्ड तेजी के साथ हुई थी। जबर्दस्त तेजी के बाद निवेशकों ने बिकवाली का दबाव बनाया तो बाजार में गिरावट शुरू हो गई। जिसकी वजह से दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों के साथ-साथ निफ्टी बैंक 308 अंक गिरकर 48,924 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। मिडकैप 180 प्वाइंट गिरकर 50,935 पर बंद हुआ। आज के भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में मेटल्स को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

जिसकी वजह से निफ्टी 22,500 से नीचे आ गया। निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एलएंडटी, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और भारती एयरटेल शामिल रहे। जबकि कोल इंडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज तेजी में बंद होने में सफल रहे।

दूसरे सत्र में टूटा बाजार, सेंसेक्स के 30 में 24 शेयर गिरे

आज दूसरे सत्र में ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आया। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बाद में हुई गिरावट की वजह से बीएसई का मार्केट कैप 406.25 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया। जबकि, कल दो मई गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 408.40 लाख करोड़ रुपये था। आज दूसरे सत्र में देखने को मिली प्राफिट बुकिंग की वजह से बीएसई के निवेशकों को 2.15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

एनएसई के मार्केट कैप में भी देखने को मिली गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सेक्टोरल इंडेक्स में ज्यादातर सेक्टर्स दबाव में दिखाई दिए। निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.03% की गिरावट देखने को मिली। जबकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.98%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.76%, निफ्टी आईटी में 0.89% और निफ्टी ऑटो में 0.85% की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले कल यानी 2 मई शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त के साथ 74,611 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 43 अंक की तेजी के साथ 22,648 के स्तर पर बंद हुआ था।

एनएसई पर आज 2,735 शेयरों में कारोबार देखने को मिला, जिनमें 980 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 1,645 शेयर गिरावट में बंद हुए।147 शेयर आज 52वीक हाई पर चले गए, जबकि 12 शेयर 52वीक लो के स्तर पर चले गए। गिरावट की वजह से एनएसई का मार्केट शेयर 402.90 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया। जबकि, आज सुबह की तेजी के दौरान एनएसई मार्केट कैप बढ़कर 404.93 लाख करोड़ रुपए हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT