बेंचमार्क इंडेक्स आज बढ़त बरकरार रखने में पूरी तरह से विफल रहे
विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति बाजार में गिरावट की शुरुआत नहीं
प्राफिट बुकिंग से आई गिरावट, एक-दो दिन रह सकती है गिरावट
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स आज के दिन अपनी बढ़त को बरकरार रखने में पूरी तरह से विफल रहे। इसी वजह से आज के मुनाफावसूली वाले कारोबारी सत्र में वे अपने आपको दबाव मे्ं आने से नहीं रोक सके। औसत ग्लोबल संकतों के बीच आज बाजार हरे निशान में खुला और धीरे-दीरे उसने अपनी बढ़त गवां दी। दिन के समय तक को बाजार काफी कुछ संभला दिखाई दिया, लेकिन आज के कारोबार के दौरान आखिरी घंटे में की गई बिकवाली ने बाजार को बड़ी गिरावट की ओर ढ़केल दिया। आज के दिन सेंसेक्स 354.21 अंक की गिरावट के साथ 71,731.42 पर और निफ्टी 82.10 अंक की गिरावट के साथ 21,771.70 पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, बीपीसीएल, सन फार्मा और सिप्ला निफ्टी के आज के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि, यूपीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और ग्रासिम इंडस्ट्रीज आज टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, फार्मा, मेटल, तेल और गैस और रियल्टी 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्सों में 0.3-0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आज के ट्रेड में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए।
शेयर बाजार के ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि आज बाजार में जो बिकवाली देखने को मिली है, उसका असर एक दो दिन दिख सकता है, लेकिन यह अस्थाई गिरावट की शुरूआत नहीं लगती। हाल के दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिल रही थी। इसी लिए बहुत सारे निवेशकों ने प्राफिट बुक करने का विकल्प चुना। चार्ट पर निफ्टी में ऊपरी सीमा 22000 से बिक्री का दबाव देखने को मिला। ऑवरली इंडीकेटर में भी एक नकारात्मक विचलन देखने को मिला जो ऊपरी स्तरों से दबाव बनने का संकेत है।
निफ्टी में तब तक रेंज बाउंड ट्रेडिंग जारी रहने की संभावना है, जब तक कि ये 22000 - 21200 के दायरे से बाहर नहीं आता। डेली और ऑवरली मोमेंटम सेटअप अलग-अलग संकेत दे रहे हैं जो फिर से साइडवेज एक्शन का संकेत है। इस स्थिति में बाजार में कंसोलीडेशन अगले दो तीन दिन देखने को मिल सकता है। उधर बैंक निफ्टी में पिछले कारोबारी सत्र से बिकवाली का दबाव दिखा था। यह इंडेक्स कमजोरी का संकेत देते हुए अहम औसत से नीचे बंद हुआ। कुल मिलाकर इसका ट्रेंड भी साइडवेज बना हुआ है और इसका कंसोलीडेशन रेंज 45000 - 47000 रहने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर पब्लिश विचार विशेषज्ञो के होते हैं। इनसे वेबसाइट मैनेजमेंट का सहमत होना जरूरी नहीं है। हमारी सलाह है निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, नहीं हो आपको नुकसान हो सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।