गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार  Raj Express
व्यापार

अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों के बीच जबर्दस्त मुनाफा वसूली, गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • आज की गिरावट के बीच निवेशकों की डूबी 2.42 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति

  • अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों की वजह से आज बाजार में देखने को मिली निराशा

  • भारतीय बाजार भी बड़ी गिरावट में खुले और फिर निवेशकों ने की फ्राफिट बुकिंग

  • आज की गिरावट के बीच 396.56 लाख करोड़ रु. के स्तर पर आया NSE मार्केट कैप

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज 12 अप्रैल के दिन जबर्दस्त मुनाफा वसूली देखने को मिली। अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों ने आज दुनिया के सभी शेयर बाजारों को झकझोर दिया। भारतीय बाजार भी आज सुबह बड़ी गिरावट में खुले। वैश्विक बाजार से कमजोर संकेतों के बीच निवेशकों ने आज के दिन जमकर मुनाफावसूली की। इस दौरान सेंसेक्स करीब 800 अंक टूट गया। जबकि, निफ्टी गिरकर 25,500 के निकट आ गया। आज की गिरावट की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 2.42 लाख करोड़ रुपये डूब गई। गिरावट का एक कारण यह भी रहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजे आने का इंतजार कर रहे निवेशकों ने आज बाजार में कोई सक्रियता नहीं दिखाई। आज के दिन बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधा फीसदी से अधिक टूटते दिखाई दिए।

इसके साथ ही बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 793.25 अंक या 1.06% की गिरावट के साथ 74,244.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 238.10 अंक या 1.05% टूटकर 22,515.70 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी 422.05 की गिरावट के साथ 48,564.55 के स्तर पर बंद हुआ। आज 12 अप्रैल की गिरावट के बीच बीएसई का मार्केट कैप घटकर 399.77 लाख करोड़ रुपये रहा गया, जो यानी बुधवार 10 अप्रैल को 402.19 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज के दिन 2.42 लाख करोड़ रुपये घट गया है। इसका मतलब यह हुआ कि आज के दिन निवेशकों की झोली में से 2.42 लाख करोड़ रुपये कम हो गए।

आज की गिरावट का अंदाजा आप इस तथ्य से भी लगा सकते हैं कि बीएसई बेंचमार्क इंडडेक्स सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 3 शेयर ही आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 0.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयरों क्रमश: 0.17% और 0.41 फीसदी की तेजी में बंद होने में सफल रहे। सेंसेक्स के बाकी 27 शेयर गिरावट में बंद हुए। सन फार्मा के शेयर में 3.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह आज का टॉप लूजर साबित हुआ। वहीं, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, टाइटन और जेएसडब्लू स्टील के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही।

बीएसई पर कुल 4048 शेयरों में आज के दिन कारोबार देखने को मिला। इसमें से 3230 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि 674 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 169 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 57 शेयर अपने 52-हफ्तों के निचले स्तर पर जा पहुंचे। आज के दिन 748 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 180 शेयरों में लोअर सर्किट में चले गए। उधर एनएसई पर आज के दिन 2,720 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इनमें 957 शेयरों में आज के दिन बढोतरी देखने को मिली, जबकि 1,670 शेयर गिरावट में बंद हुए। 93 शेयरों में आज के दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

एनएसई पर आज ट्रेडिंग के दौरान 78 शेयर अपर सर्किट में चले गए, जबकि 80 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। 138 शेयरों ने आज के दिन 52 वीक हाई का स्पर्श कर लिया, जबकि 10 शेयर आज 52वीक लो पर चले गए। आज एनएसई पर डिविस लैब, बजाज आटो, टाटा मोटर्स, टीसीएस, नेस्ले इंडिया टॉप गेनर रहे। इनमें आज के दिन 0.21 फीसदी से 0.85 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। जबकि सन फार्मा, मारुति, पावर ग्रिड कारपोरेशन, टाइटन और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर रहे हैं। इन शेयरों में आज 2.35 फीसदी से 3.68 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। आज की गिरावट की वजह से एनएसई का मार्केट कैप 396.56 लाख करोड़ रुपए या 4.76 ट्रिलियन डालर के स्तर पर आ गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT