NSE Raj Express
व्यापार

शेयर बाजार में तेजी : सेंसेक्स 130.65 अंक ऊपर चढ़ा, निफ्टी-50 में भी दिखी 52.35 अंकों की उछाल

शेयर बाजारों की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे 64855.51 अंक पर मामूली बढ़त के साथ खुला। इसके बाद इसने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू किया है।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत आज एक सितंबर को सपाट हुई है। सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे 64855.51 अंक पर मामूली बढ़त के साथ खुला। इसके बाद इसने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू किया। 9.35 बजे तक 130.65 अंक या 0.20 फीसदी बढोतरी के साथ सेंसेक्स 64,962.06 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 52.35 अंक या 0.27 अंक की बढ़त के साथ 19,258.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कारपोरेशन और बजाज आटो के शेयरों में तेजी है, जबकि एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी इंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ और एशियन पेंट्स दबाव मे्ं ट्रेड कर रहे हैं।

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत

सितंबर वायदा सीरीज के पहले दिन ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले हैं। एशिया में मिला-जुला कारोबार देखने में आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी पर हल्का दबाव दिख रहा है। अमेरिकी स्टॉक वायदा की चाल गुरुवार को सपाट रही थी। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़े वायदा में 22 अंक या 0.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। एसएंडपी 500 वायदा भी थोड़ा ऊपर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक 100 वायदा 0.04 फीसदी नीचे बंद हुआ था। डेटाबेस सॉफ़्टवेयर बनाने वाली मोंगोडीबी और डीई11 टेक्नालाजीज उम्मीद के बेहतर अर्निंग रिपोर्ट के कारण एक्सटेंडेड ट्रेड में क्रमशः 4 फीसदी और 7 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे। वॉल स्ट्रीट के अनुमान के बेहतर प्रदर्शन के बाद एथलेटिक परिधान रिटेलर लुलुलेमोन एथलेटिका के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

एफपीआई ने गुरुवार को 2,973.10 करोड़ के शेयर बेचे

वीकली एक्सपायरी के दिन भी विदेशी निवेशकों की ओर से कैश मार्केट में बिकवाली देखने को मिली। अगस्त सीरीज के आखिरी दिन यानी गुरुवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,973.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश मार्केट में 4,382.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों की आज ब्लॉक डील संभव

खबर है कि फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों में शुक्रवार 1 सितंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। कुछ प्राइवेट इक्विटी निवेशक कंपनी में अपनी 8.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मैट्रिक्स पार्टनर्स, टीपीजी एशिया और नॉरवेस्ट वेंचर्स भी इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) में हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इस ब्लॉक डील के लिए फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों का न्यूनतम भाव 724 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 6.25 प्रतिशत कम है।

1,860 करोड़ रुपये तक हो सकता ब्लाक डील का साइज

ब्लॉक डील का कुल साइज 1,860 करोड़ रुपये तक हो सकता। इसमें बेस साइज भी शामिल है। फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 31.8 फीसदी बढ़कर 183.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी अवधि में 139.4 करोड़ रुपये रहा था। फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, अपने सेगमेंट की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी छोटे उद्यमियों और स्व-रोजगार करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित बिजनेस लोन मुहैया कराती है। दक्षिण भारत में इस कंपनी की मजबूत उपस्थिति है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT