दो दिन की गिरावट के बाद आज फिर से शेयर बाजार में लौटी रौनक
निवेशकों के जबर्दस्त उत्साह के बीच ऊपर चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी
अमेरिकी बाजारी बाजारों में भी तीन दिनों की गिरावट के बाद दिखी रौनक
राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज दो दिन की गिरावट के बाद बढ़त के साथ हुई है। आज शेयर बाजार 21600 के आसपास खुला। सेंसेक्स आज सुबह 71,786.74 अंक पर हरे निशान में खुला। सेंसेक्स इस समय 9.36 बजे तक 605.40 अंक की बढ़ोतरी के साथ 71,792.26 अंक पर ट्रेड कर रहा है। । जबकि, एनएसई का निफ्टी 177.00 अंक की बढ़त के साथ 21,639.25 के स्तर पर हरे निशान में कारोबार कर रहा था।
गिफ्ट निफ्टी फ्लैट दिख रहा है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में तेजी का माहौल है। एशियाई बाजार एक फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ गए हैं। अमेरिकी बाजारों में भी तीन दिनों से जारी गिरावट पर आज लगाम लग गई है। इस बीच इंडसइंड बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुकूल आए है।
भारतीय बाजार भी फिर से स्थिरता की ओर आगे बढ़ता दिख रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल लगातार दूसरे दिन भी बड़ी बिकवाली की है। गुरुवार को एफआईआई ने कैश मार्केट में 9901.56 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कैश मार्केट में 5977.12 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
दिसंबर तिमाही के नतीजों के लिहाज से आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट के नतीजे जारी किए जाएंगे। वायदा बाजार में आज अटल और आरबीएल बैंक के नतीजे जारी होंगे। जबकि, कैश मार्केट में सेंट्रल बैंक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, डीसीएक्स सिस्टम्स, हैटसन एग्रो, हिडस्टन जिंक, पेटीएम, सिगाची इंडस्ट्रीज, सनटेक रियल्टी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और तेजस नेटवर्क्स के नतीजे जारी होंगे।
एचसीएल टेक की ओर से घोषित किए गए ताजा अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार, 20 जनवरी 2024 तय की गई है। इसका मतलब है कि शेयर कारोबारी दिवस शुक्रवार, 19 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाला है। कंपनी ने अपने दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
एक दिन में कच्चे तेल के भाव में 1.50% की तेजी देखने को मिली है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव अब 79 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है। जबकि, डब्ल्यूटीआई भी 74 डॉलर के ऊपर है। कच्चे तेल में यह तेजी आईईए और ओपेक के अनुमान से चढ़े हैं। आईईए का कहना है कि 2024 में कच्चे तेल की मांग में 1.24 बीपीपी की वृद्धि हो सकती है। चौथी तिमाही में कीमतों में गिरावट की उम्मीद है। जबकि ओपेक का कहना है कि 2024 में क्रूड की मांग 22.5 लाख बीपीडी तक बढ़ने की उम्मीद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।