State tax on petrol and diesel Social Media
व्यापार

आज भी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, क्यों बढ़ती हैं कीमतें, किस राज्य में लगता कितना टैक्स

हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता होगा कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्यों बढ़ती हैं? या भारत के ही अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग क्यों होती है ? तो आपको बता दें, इसका कारण।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले साल देश में कोरोना और पेट्रोल-डीजल की कीमतें दोनों ही थमने का नाम नहीं ले रहीं थीं, हालांकि अब कहानी कुछ अलग नजर आरही है। अब मामलों में तो कमी दर्ज हुई है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ती ही जा रही हैं। इन दिनों देश में कोरोना संकट के बादल तो छटते नजर आ रहे हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर पहले की तरह ही कहर बरसाने लगी हैं। हालांकि, बीच में 137 दिन यह कीमतें थमी रहीं, लेकिन अब इन कीमतों फिर से लगातार बढ़त दर्ज होती नजर आरही है। इसी कड़ी में इस सप्ताह की शुरुआत भी पेट्रोल डीजल में दर्ज हुई बढ़त के साथ हुई है।

क्यों बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?

आप हो या हम हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता होगा कि, आखिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्यों बढ़ती हैं ? भारत में इन दिनों एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं? या भारत के ही अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग क्यों होती है तो आपको बता दें, इसके तीन मुख्य कारण हैं,

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

  • कच्चे तेल की कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के है यह कारण :

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के ये मुख्य तीन कारण हैं। पहले भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स जिसमें एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन की कीमत शामिल रहती हैं और भारत के सभी राज्यों में पेटोल-डीजल पर अलग अलग टैक्स लगता है। जिसके कारण सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक जैसी नहीं होती है। इसके अलावा टैक्स के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें सुबह 6 बजे तय की जाती हैं। इस दौरान इन कीमतों में कमी या बढ़ोतरी दोनों हो सकती है। दूसरा कारण डॉलर की तुलना में यदि रूपये मजबूत होते हैं तो उसका असर भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखता है पर तीसरा करण है 'कच्चा तेल' (क्रूड ऑइल)। पेट्रोल की कीमतें क्रूड ऑइल की कीमतों पर डिपेंड करती हैं। इसका मतलब यह हुआ यदि क्रूड ऑइल की कीमतों में कमी आती हैं तो ऑटोमेटिक पट्रोल की कीमतों में भी कमी आ जाती है। बहुत कम ही ऐसा होता है कि, कच्चा तेल गिरे और पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़े।

भारत के राज्यों में लगने वाला टैक्स :

बताते चलें, वर्तमान समय में भारत के राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की दरें कुछ इस प्रकार तय की गई है।

  • जम्मू कश्मीर - 45.9 रुपये

  • लद्दाक - 44.6 रुपये

  • हिमाचल प्रदेश -44.4 रुपये

  • पंजाब -44.6 रुपये

  • उत्तराखंड - 44.1रुपये

  • हरियाणा - 45.1 रुपये

  • दिल्ली - 45.3 रुपये

  • उत्तर प्रदेश - 45.2 रुपये

  • राजिस्थान - 50.8 रुपये

  • मध्य प्रदेश - 50.6 रुपये

  • गुजरात - 44.5 रुपये

  • बिहार - 50.0 रुपये

  • झारखण्ड - 47.0 रुपये

  • चंडीगढ़ - 48.3 रुपये

  • उड़ीसा - 48.9 रुपये

  • बंगाल - 48.9 रुपये

  • सिक्किम -46.0 रुपये

  • मेघालय - 42.5 रुपये

  • असम - 45.4 रुपये

  • अरुणाचल प्रदेश - 42.9 रुपये

  • नागालैंड -46.4 रुपये

  • मणिपुर - 47.7 रुपये

  • मिजोरम - 43.8 रुपये

  • त्रिपुरा - 45.8 रुपये

  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (Dnhdd) - 42.0 रुपये

  • गोवा - 45.8 रुपये

  • महाराष्ट्र - 52.5 रुपये

  • कर्नाटका - 48.1 रुपये

  • तेलंगना - 51.6 रुपये

  • आंध्र प्रदेश - 52.4 रुपये

  • तमिल नाड़ु - 48.6 रुपये

  • केरल -50.2 रुपये

  • पांडिचेरी - 42.9 रुपये

  • लक्षद्वीप - 34.6 रुपये

  • अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह - 35.3 रुपये

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

आज दर्ज हुई बढ़त के तहत पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 32 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 37 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस प्रकार सोमवार को देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत -

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 99.41 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 114.19 रुपये रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 105.18 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 108.85 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 90.77 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 98.50 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 95.33 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें - 93.92 रुपये प्रति लीटर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT