राज एक्सप्रेस। आज भारत में ऑनलाइन OTT चैनलों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। भारत में जिस तेजी से OTT चैनल वाले एप लांच हो रहे हैं। उसे देख कर यह कहना मुश्किल नहीं है कि, भारत में साल 2021तक सैकड़ों ऐसे एप होंगे। वहीं, अब भारत में एक और नया डायरेक्ट टू कंज्यूमर OTT एप लांच हो गया है। इसे Starz ने 'Lionsgate Play' नाम से लॉन्च किया है।
भारत में नया OTT एप लांच :
दरअसल, प्रीमियम ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Starz ने भारत में अपना एक नया OTT एप 'Lionsgate Play' (लायन्सगेट प्ले) लॉन्च कर दिया है। बता दें इस एप की मदद से भारतीय दर्शक हॉलीवुड के प्रीमियम कंटेंट कई भारतीय भाषाओं में देख सकेंगे। यदि आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यूजर्स को यह एप गूगल प्ले स्टोर, एपल एप स्टोर और अमेजन फायरस्टिक तीनों प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी। भारत में कंपनी ने अपने OTT ऐप लायन्सगेट प्ले के दो प्लान लांच किए हैं। जिनमे से एक की कीमत 699 रुपये है और दूसरे की कीमत 99 रुपये है।
Lionsgate Play के प्लान्स :
बता दें, कंपनी द्वारा पेश किए गए दोनों प्लान्स में से 699 रुपये की कीमत वाले प्लान में यूजर्स को एक साल की वैधता मिलेगी। जबकि, 99 रुपये की कीमत में यूजर्स को 1 महीने की वैधता मिलेगी। बताते चलें, भले कंपनी ने इसे अब भारत में लांच किया हो, लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार साल 2018 में लांच हुई थी और Starz ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टार्जप्ले को लांच किया था। इसके दो साल बाद इसे यूरोप, लैटिन अमेरिका, कनाडा, जापान और भारत समेत 55 देशों में लॉन्च किया जा रहा है।
OTT प्लेटफार्म को सीधी टक्कर :
Lionsgate Play के भारत में लांच होने से पहले से मौजूद OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर जैसे एप्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस एप में यूजर्स ओरिजिनल फीचर फिल्मों के साथ ही सभी टीवी शोज, कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन कंटेंट और प्रीमियर देख सकते हैं। बता दें वर्तमान समय में Lionsgate Play पर अन्ना केंड्रिक स्टारर लव लाइफ, नो मैन्स लैंड और द गोज रॉन्ग शो जैसा कंटेंट को उपलब्ध कराया गया है। इस बारे में कंपनी ने एक बयान भी जारी किया हैं।
कंपनी का बयान :
कंपनी डरा जारी किए गए बयान के अनुसार, 'Lionsgate Play एप पर जेनिफर लोपेज स्टारर हस्लर्स, गेराल्ड बटलर की एक्शन थ्रिलर एंजेल हैज फॉलन, फैंटेसी थ्रिलर हेलब्वॉय और मैथ्यू मैकोनॉहे, कॉलिन फैरेल, हफ ग्रांट स्टारर एक्शन कॉमेडी द जेंटलमेन जैसी फिल्मों का प्रीमियर भी होगा।'
प्रबंध का कहना :
इस एप की भारत में लॉन्चिंग पर लायन्सगेट साउथ एशिया के प्रबंध निदेशक रोहित जैन ने बताया कि, 'हम भारत में बहु-प्रतीक्षित ‘लायन्सगेट प्ले’ एप लॉन्च करके रोमांचित हैं। हम बेहतरीन और अब तक देखने को न मिलने वाला ऐसा कंटेट उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो शर्तिया मनोरंजन के दम पर हमारी ऑडियंस को मोहित कर लेगा। यह कारनामा वर्तमान रिलीज होने वाले कंटेंट और हमारी श्रेष्ठ लाइब्रेरी का प्रयोग करके किया जाएगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।