SpiceJet के विमान की हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग Social Media
व्यापार

हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई SpiceJet के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, धुएं के चलते महिला यात्री बीमार

हैदराबाद में SpiceJet (स्पाइसजेट) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले में कॉकपिट में धुआं भरने के कारण पायलट ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।

Kavita Singh Rathore

हैदराबाद, भारत। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या अन्य किसी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। पिछले कुछ समय में कई बार इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसा ही अब एक और इमरजेंसी लैंडिंग का मामला एयरलाइन कंपनी 'SpiceJet' (स्पाइसजेट) से जुड़ा सामने आया है। इस माममें में हैदराबाद के एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस मामले में तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जानिए क्या है पूरा मामला...

SpiceJet के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग :

दरअसल, हवाई सेवा प्रदाता एयरलाइन कंपनी SpiceJet का विमान नंबर Q400 VT-SQB गोवा से हैदराबाद की तरफ जा रहा था, जब यह हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचने ही वाला था, तब ही अचानक लैंडिंग से ठीक पहले इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि, विमान के केबिन क्रू ने विमान के कॉकपिट में धुआं उठता देखा और अपनी सूझबूझ से विमान लैंड कराया। बता दें, केबिन क्रू द्वारा विमान के अंदर जब धुआं उठता देखा गया, तब विमान में 80 यात्री सवार थे। इसके बाद पायलट ने पहले इस मामले में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को अलर्ट किया। उसके बाद ग्राउंट स्टाफ को अलर्ट करते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।

धुएं के चलते महिला यात्री बीमार :

खबर तो ये भी है कि, कॉकपिट में भरे इस धुएं के चलते एक महिला यात्री बीमार हो गई। इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते इसके बाद की 6 घरेलू उड़ानें, 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 1 कार्गो उड़ान को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते यात्रियों को इमर्जेंसी विंडो से विमान से बाहर निकाला गया। जिससे कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट भी लग गई है।

DGCA ने बताया :

DGCA ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'स्पाइसजेट का Q400 विमान गोवा से हैदराबाद आ रहा था। विमान में 86 यात्री सवार थे। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग के बाद इमरजेंसी गेट से यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस दौरान एक पैसेंजर के पैर में खरोंच आई। इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आपात लैंडिंग के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट नौ उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें घरेलू उड़ान, अंतरराष्ट्रीय और कार्गो फ्लाइट शामिल थी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT