राज एक्सप्रेस। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने से खलबली मची हुई है। भारत के साथ ही अन्य देशों में भी नए स्ट्रेन के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए कई देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला लिया था। अलग-अलग देशों ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर अलग-अलग समय अवधि के लिए रोक लगाई थी। भारत और साउथ कोरिया में यह रोक 7 जनवरी तक के लिए थी, लेकिन साउथ कोरिया ने इस निलंबन को अब आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
साउथ कोरिया ने बढ़ाई निलंबन की अवधि :
दरअसल, ब्रिटेन में मिलने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले अब अन्य देशों में भी मिलने लगे है। इन्हीं में साउथ कोरिया भी शामिल है। साउथ कोरिया की सरकार ने ब्रिटेन से आने जानी वाली उड़ानों के निलंबन का विस्तार करने का फैसला करते हुए इस निलंबन को दो सप्ताह के लिए यानी 21 जनवरी तक और बढ़ा दिया है। जो पहले बुधवार तक के लिए किया गया था। उधर यूरोपियन यूनियन की ड्रग एजेंसी द्वारा मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जबकि इससे पहले ड्रग एजेंसी ने दिसंबर के आखिर में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी थी। बता दें ब्रिटेन के साथ ही जर्मनी ने भी अपने देश में कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन लागू कर दिया है।
साउथ कोरिया में नए स्ट्रेन वाले मरीज :
ब्रिटेन के साथ ही अब साउथ कोरिया में भी से नए स्ट्रेन वाले मरीज मिलना शुरू हो चुके हैं। इन मरीजों की संख्या फिलहाल 11 है। यह सभी UK से लौटे यात्री हैं। जो हाल ही में वहां से लौटे हैं। इन सभी में नए स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हुई है। पहले दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मरीज मिले। इस प्रकार साउथ कोरिया में अब तक इस प्रकार के मरीजों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। इसके अलावा साउथ कोरिया ने बुधवार को कोविड -19 के 840 और मामले सामने आये थे।
समाचार एजेंसी ने बताया :
वहां की एक समाचार एजेंसी ने बताया कि, 'स्वास्थ्य अधिकारियों ने नए प्रकार के कुल 11 मामलों की पुष्टि की है, जिनमें से हाल ही में दो मामले मंगलवार और साउथ अफ्रीका में एक अलग संस्करण के फैलने के एक मामले की पुष्टि की है। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (KDCA) ने कहा, "ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर 21 जनवरी तक कर दिया गया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।