ब्लॉक डील के माध्यम से की गई यह बिक्री
खबर के बाद जोमैटे के शेयर में 2.5% तेजी
राज एक्सप्रेस। जापान की टेक दिग्गज और इन्वेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो में 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,040.50 करोड़ रुपये में बेच दी है। बताया जाता है कि यह बिक्री ब्लॉक डील के माध्यम से की गई है। यह खबर सामने आने के बाद जोमैटो के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में 2.5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। सुबह कंपनी का शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव 111.70 रुपये से 1.6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 113.50 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह करीब 2.5 प्रतिशत के उछाल के साथ 114.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज यआनी एनएसई पर यह शेयर लास्ट क्लोजिंग प्राइज 111.65 रुपये से 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ 114 रुपये पर खुला और तुरंत ही 2.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 114.50 रुपये पर पहुंच गया। जोमैटो का मार्केट कैप बीएसई के मुताबिक 96,713.98 करोड़ रुपये है। पिछले छह महीनों में जोमैटो के शेयरों में लगभग 106 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।
इस करार में अहम भूमिका निभाने वाले इन्वेस्टमेंट बैंक साफ्टबैंक ने ब्लॉक डील में लगभग 9.30 करोड़ शेयरों को 111.2 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा है। यह जोमैटो शेयरों के 19 अक्टूबर के क्लोजिंग प्राइज 111.65 रुपये से कुछ ही कम है। अभी तक सॉफ्टबैंक के पास एंटिटी एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) पीटीई के माध्यम से जोमैटो में 2.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बतायाजाता है कि कोटक महिंद्रा कैपिटल ट्रांजेक्शन के लिए ब्रोकर की भूमिका में है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त के महीने में भी सॉफ्टबैंक ने ब्लॉक डील के जरिए जोमैटो में 940 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। बाद में अक्टूबर में इसने पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक में 2.54% हिस्सेदारी 876 करोड़ रुपये में बेच दी। 2023 ब्लॉक डील के लिए एक अच्छा साल रहा। आंकड़ों के अनुसार पीई और वेंचर कैपिटल फर्मों ने जनवरी और अगस्त के बीच ब्लॉक डील के माध्यम से 57,338 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि पिछले साल इसी दौरान 41,051 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।