पाकिस्तान। स्मार्ट फोन के इस दौर में पूरी दुनिया में आज इंटरनेट और सोशल मीडिया इस्तेमाल में आने वाली एक ऐसी जरूरी सुविधा बन गई है, जिसके बिना रह पाना काफी मुश्किल हो गया है, वहीं यदि कभी इंटरनेट या सोशल मीडिया बंद हो जाता है तो इसका असर न केवल देश में रहने वाले लोगों पर तो पड़ता ही है बल्कि, इसका असर देश में चल रही कई सेवाओं पर भी पड़ता है। क्योंकि, आज खबरों के आदान-प्रदान का सबसे अच्छा जरिया सोशल मीडिया ही है, इसलिए उतनी देर के लिए वह सेवाएं भी ठप्प हो जाती है। वहीं, अब पाकिस्तान में 4 घंटे सोशल मीडिया की सुविधा बंद रहने की खबर सामने आई है।
पाकिस्तान में बंद हुई सोशल मीडिया सेवाएं :
दरअसल, दुनियाभर में कभी भी कोई ऐसी गंभीर परिस्थितियां बनती है, जिसमे इंटरनेट के चलते हालात बिगड़ सकते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार इंटरनेट की 3G और 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोक देती है। हालांकि, हालातों को देखते हुए इस दौरान 2G सेवाएं चालू रखी जाती हैं या कई बार सिर्फ सोशल मीडिया की सेवाएं ही बंद की जाती है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में भी हुआ है। पाकिस्तान में एक धार्मिक नेता और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद से लगातार हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते पाक की इमरान खान सरकार ने पूरे देश में सोशल मीडिया सेवाएं निलंबित करने के आदेश जारी किए थे।
कब से कब तक बंद रहीं सेवाएं :
बताते चलें, पाक की इमरान खान सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन ऑथोरिटी के चेयरमैन ने भी इस मामले में आदेश जारी किये थे। इन आदेशों के आधार पर पाकिस्तान में आज 4 घंटे के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद रहे। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेवाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए बंद की गई थीं।
बंद हुए यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म:
बता दें, इन 4 घंटों के दौरान जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद रहे उनमें Twitter, Facebook, WhatsApp, YouTube और Telegram शामिल हैं और इन सब पर हिंसक इस्लामिक ग्रुप के कारण रोक लगाई गई थी। सरकार ने इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने का फैसला देश में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।