Skoda ने पेश की एक खास नाम वाली SUV-'Kushaq' Social Media
व्यापार

Skoda ने पेश की एक खास नाम वाली SUV-'Kushaq'

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो इंडिया' (Skoda) ने अपनी 'Skoda Kushaq' कॉम्पैक्ट SUV के प्रोडक्शन मॉडल की पेशकश की है। कंपनी इसे जल्द ही लांच करेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले साल ऑटोमोबाइल कंपनियां का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद इस साल लगभग सभी कंपनियां एक से एक वाहन लंच कर रही है या तो अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रही है। यदि आप महंगी गाड़ी खरीदने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो इंडिया' (Skoda) ने अपनी 'Skoda Kushaq' कॉम्पैक्ट SUV के प्रोडक्शन मॉडल की पेशकश की है। कंपनी इसे जल्द ही लांच करेगी।

Skoda की नई SUV :

दरअसल, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Skoda ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी Skoda Kushaq कॉम्पैक्ट SUV के प्रोडक्शन मॉडल को लांच कर दिया है। जबकि, कंपनी ने पिछले साल ही Auto Expo 2020 में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल लांच किया था। कंपनी में पिछले महीने इस कार के बारे में जानकारी दी थी। तब कंपनी ने ये भी बताया था कि, कंपनी इस SUV के 95% भाग को भारत में ही तैयार करेगी। भारत में बनने के कारण लोगों का मानना है कि, कंपनी इसकी कीमत भारतीय बाजार में काफी किफायती रखने वाली है।

नई कार का नाम है खास :

बताते चलें, Skoda द्वारा जल्द जो कॉम्पैक्ट एसयूवी लांच की जाने वाली है, उसका नाम Skoda Kushaq है। इस नाम में Kushaq शब्द प्राचीन भारतीय भाषा संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। इसलिए इस नाम को काफी खास माना जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई खास फीचर्स को जोड़ा है। जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षक करेंगे। आइल अलावा कंपनी ने Skoda Kushaq के भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं। यानी ग्राहकों के पास एक ही कार के 5 कलर ऑप्शन होंगे। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। इसके अलावा इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड कलर सिर्फ Kushaq में ही मिलेंगे।

Skoda Kushaq का इंजन :

कंपनी ने अपनी इस नई suv को दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में उठाएगी। इनमें, एक इंजन 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और दूसरा इंजन 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI वाला होगा। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि, इसका दूसरा 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा 1.0 लीटर, TSI इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा।

Skoda Kushaq के फीचर्स :

  • Skoda की नई Kushaq के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है।

  • कंपनी ने इसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया है जो कि, 2,651 मिलीमीटर का है। Skoda Kushaq का ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है।

  • अन्य वाहनों जैसे ही इसमें भी बाकी के सारे फिचर्स दिए जाएँगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT