Skoda India will increase the price of vehicles  Raj Express
व्यापार

इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से एक जनवरी 2024 से अपने सभी वाहनों की कीमत बढ़ाएगी स्कोड़ा इंडिया

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एक जनवरी, से लागू हो जाएगी कीमतों में यह बढ़ोतरी।

  • कीमत में इस बढ़ोतरी का कारण इनपुट कॉस्ट बढ़ना है।

  • 2% फीसदी बढ़ेगी स्कोडा वाहनों की एक्‍स-शोरूम कीमत।

राज एक्सप्रेस। स्‍कोडा ऑटो इंडिया अगले साल 2024 से अपनी कीमतों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। स्कोडा के वाहनों में यह बढ़ोतरी एक जनवरी, 2024 से लागू होगी। कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि इनपुट कास्ट बढ़ने की वजह से वाहनों करी कीमत मे्ं यह बढ़ोतरी करने का निर्णय लेना पड़ा है। कंपनी ने बताया कि उसके वाहनों की एक्‍स–शोरूम कीमत में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। स्‍कोडा ऑटो इंडिया एक जनवरी 2024 से अपने उत्‍पादों की कीमत 2 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है।

कंपनी की सभी गाड़ियों पर लागू होगी बढ़ोतरी

यह बढ़ोतरी स्‍कोडा ऑटो इंडिया के कुशाक एसयूवी, स्‍लाविया सेडान और कोडियाक लक्‍जरी 4x4 जैसे वाहनों की संपूर्ण श्रृंखला पर लागू होगी। कंपनी ने बताया कीमत में यह बढ़ोतरी आपूर्ति, इनपुट और परिचालन के लगातार बढ़ रहे खर्च के कारण ही यह बढ़ोतरी की गई है। स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2021 में भारत के लिए विशेष रूप से विकसित नये प्‍लेटफॉर्म एमक्यूबी-एओ-आईएन पर आधारित नई कुशाक की पेशकश की थी। अप्रैल 2022 में उसी प्‍लेटफॉर्म पर आधारित स्‍लाविया सेडान पेश की गई थी।

कई देशों में किया जा रहा कारों का निर्यात

कारों का निर्यात अब कई देशों में किया जा रहा है। 2024 में वियतनाम में कंपनी निर्यात शुरू करने जा रही है। कुशाक और स्‍लाविया दोनों को ग्‍लोबल एनसीएपी के नये और ज्‍यादा सख्त क्रैश टेस्‍ट प्रोटोकॉल्‍स के तहत वयस्‍क एवं बच्‍चों के लिये पूरे 5-स्‍टार मिले हैं। कोडियाक को यूरो एनसीएपी के तहत वयस्‍कों और बच्‍चों के लिये 5-स्‍टार मिलने के साथ ही स्‍कोडा ऑटो इंडिया के पास 5-स्‍टार रेटेड, क्रैश-टेस्‍टेड कारों का 100 फीसदी फ्लीट हो गया है। कंपनी ने अपने नेटवर्क को 2021 के 120 टचपॉइंट्स से बढ़ाकर 2023 के अंत तक 250 से ज्‍यादा टचपॉइंट्स का भी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT