Silver Lake to invest Rs 7,500 crore in Reliance Retail Priyanka Sahu -RE
व्यापार

RIL का बड़ा ऐलान- Reliance Retail में निवेश करेगी अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक

RIL कंपनी ने सिल्वर लेक के साथ एक और डील करने के बारे में घोषणा कर जानकारी दी है कि, 'सिल्वर लेक' (Silver Lake) RIL समूह की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में निवेश करेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हमेशा ही चर्चा में बने रहने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी और भारत के सबसे आमिर शख्स मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) ने बीते दिनों में अपनी Jio प्लेटफॉर्म के जरिए कई बड़ी कंपनियों से डील साइन की थी। इन्ही में अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक भी शामिल है। वहीं, अब कंपनी ने सिल्वर लेक के साथ एक और डील करने के बारे में घोषणा कर जानकारी दी है कि, 'सिल्वर लेक' (Silver Lake) द्वारा RIL समूह की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में निवेश करेगी।

सिल्वर लेक का निवेश :

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) द्वारा घोषणा कर जानकारी दी गई की है कि, अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक RIL समूह की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। इस निवेश के बाद सिल्वर लेक कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75% हिस्सेदारी हासिल हो जाएगी। इसके लिए रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये लगाया गया है। गौरतलब है कि, सिल्वर लेक अब तक रिलायंस समूह की दो कंपनियों में निवेश कर चुकी है। सिल्वर लेक रिलायंस के Jio प्लेटफॉर्म पर पहले भी 10,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

दुनियाभर की रिटेल कंपनियों में 56 वें स्थान पर :

खबरों के अनुसार, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल की 10% हिस्सेदारी बेचने को लेकर मन बना रही है। कंपनी द्वारा ये हिस्सेदारी बिक्री नए शेयर के रूप में करेगी। सूत्रों की मानें तो, मुकेश अंबानी कई अन्य निवेश पाने के लिए संभावित निवेशकों की तलाश में हैं। ज्ञात हो कि, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही सब्सिडियरी कंपनी है। जो कि, दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली रिटेल कंपनियों में 56 वें स्थान पर है। यह यह रिलायंस ग्रुप की सभी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।

मुकेश अंबानी का कहना :

सिल्वर लेक के इस निवेश को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अंबानी का कहना है कि, "हमें खुशी है कि, हमारी पार्टनरशिप सिल्वर लेक के साथ हो रही है। इस पार्टनरशिप का लाभ लाखों लोगों के साथ छोटे व्यापारियों को भी होगा। हमारा मानना है कि, टेक्नोलॉजी इस क्षेत्र में बहुत जरूरी बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण होगी, ताकि रिटेल ईको सिस्टम के विभिन्न घटक समावेशी विकास प्लेटफॉर्म के निर्माण में सहयोग कर सकें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT