Shree Marutinandan Tubes listed in stock market Raj Express
व्यापार

Shree Marutinandan Tubes IPO Listing today:बाजार में एंट्री के साथ शेयरों ने भरी उड़ान

Shree Marutinandan Tubes IPO Listing: एसई एसएमई पर कंपनी के शेयरों की 200 रुपये मूल्य पर एंट्री हो गई है। आईपीओ निवेशकों को 39.86 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स के शेयरों की आज बीएसई एसएमई में हुई एंट्री

  • 40 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्टिंग होने के बाद उड़े कंपनी के शेयर

  • आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 से 16 जनवरी के बीच खुला

राज एक्सप्रेस । श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स के शेयरों की आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर एंट्री हो गई है। खुदरा निवेशकों के समर्थन की बदौलत कंपनी का आईपीओ उम्मीद से कई गुना ज्यादा ओवर सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 143 रुपये मूल्य पर शेयर जारी किए गए हैं। शुक्रवार को बीएसई एसएमई पर इसकी 200 रुपये के मूल्य पर एंट्री हुई है। इसका अर्थ यह है कि आईपीओ निवेशकों को 39.86 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है।

लिस्टिंग के बाद शेयर के मूल्यों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली। जल्दी ही यह स्टॉक 210 रुपये के अपर सर्किट में जा पहुंचा। आईपीओ में निवेश करने वालों को 46.85 फीसदी का मुनाफा हुआ है। श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स का 14.30 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला।

आईपीओ ओवरऑल 47.16 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ। जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 59.71 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की बढ़ी जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ के खर्चों को भरने में किया जाएगा।

बता दें कि यह कंपनी गैल्वेनाइज्ड ट्यूब्स, इलेक्ट्रिकल रेजिस्टेंस वेल्डेड माइल्ड स्टील ट्यूब्स के साथ-साथ ब्लैक ट्यूब्स और सोलर स्ट्रक्चरल ट्यूब्स के कारोबार में है। यह खुद इक्विपमेंट नहीं बनाती है बल्कि ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक इसके लिए यह एक कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग कंपनी श्री कामधेनु मशीनरी के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी को वित्त वर्ष 2021 में इसे 13.30 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में घटकर 6.01 लाख रुपये रह गया।

इसके बाद स्थिति में फिर सुधार हुआ और मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 2.02 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान सालाना राजस्व 15 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़कर 2023 में 47.23 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 1.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि इस दौरान कंपनी ने 42.85 करोड़ रुपये का कुल राजस्व हासिल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT