Shatabdi Express starts from today Social Media
व्यापार

आज से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू

त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा सैकड़ों स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं। वहीं, आज से रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू कर दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं गईं। सभी सेवाओं में सबसे देर से रेलवे और हवाई यात्राएं शुरू की गई थीं। हालांकि, त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा सैकड़ों स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं। वहीं, आज से रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू कर दिया है।

शताब्दी एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू :

दरअसल, भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ को रोकने के मकसद से 3 और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेलवे ने इस बारे में एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी। इस प्रेस रिलीज के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच आज यानी मंगलवार से स्पेशल शताब्‍दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचलान शुरू कर दिया है। इसके अलावा अन्य दो ट्रेनें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भुज और बरेली के बीच चलाना शुरू की हैं।

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के लिए शताब्‍दी एक्‍सप्रेस :

बता दें, भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (ट्रेन नंबर 02009/ 02010) को सप्ताह में 6 दिन चलने का फैसला किया हैं। यानि कि, यह ट्रेन रविवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। ये शताब्‍दी एक्‍सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे चलकर 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। उधर अहमदाबाद से 14.45 बजे चलकर उसी दिन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

शताब्‍दी एक्‍सप्रेस के स्टेशन :

यूफरी सीजन को ध्यान में रखते हुए चलाई गई शताब्‍दी एक्‍सप्रेस के स्टेशनों में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद एवं नडियाद स्‍टेशन शामिल हैं। गौरतलब है कि, शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में सभी कोच AC एक्जीक्‍यूटिव चेयर कार वाले होंगे।

भुज से बरेली चलने वाली ट्रेनें :

भुज से बरेली के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। जिसमें एक का ट्रेन नंबर 04322 भुज से हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को 05.05 बजे चलकर 8.35 बजे बरेली पहुंचेगी। जबकि, वापसी के लिए ट्रेन नंबर 04321 हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से 06.35 बजे चलकर अगले दिन 09.30 बजे भुज पहुंचेगी। बता दें, ये ट्रेने त्योहारी सीजन को देखते हुए 25 अक्टूबर से 29 नवंबर 2020 तक के लिए चलाई गई हैं।

भुज से बरेली ट्रेन के स्टेशन :

भुज से बरेली यात्रा के दौरान गांधीधाम बीजी, सामाख्‍याली बीजी, भीलडी, पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गांव, पालम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली जं., गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर तथा मिलक स्‍टेशनों पर रुकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT