Reliance Raj Express
व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज छुआ 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर, जानिए क्या है इस दमदार तेजी की वजह?

रिलायंस ने 8 जुलाई को ऐलान किया था कि वह आरएसआईएल को अलग करके एक नई कंपनी बनाएगी। जिसका नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज होगा।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। 10 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सेंसेक्स की टॉप गेनर रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि 20 जुलाई को शेयरधारकों को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिट्स (आरएसआईएल) के शेयर दिए जाएंगे। सुबह 10.36 पर आरआईएल के शेयर 4.57 फीसदी तेजी के साथ 2754 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ कंपनी ने 18 लाख करोड़ रुपए का मार्केटकैप हासिल कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2022 में 18 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप हासिल किया था। इस तेजी के साथ ही आरआईएल के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2756 रुपए छू लिया है।

क्या है कंपनी की योजना?

आरआईएल अपनी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिट्स (आरएसआईएल) को अलग करके एक नई कंपनी बनाने जा रही है। इस डीमर्जर के लिए 20 जुलाई की तारीख तय की गई है। डीमर्जर के तहत आरआईएल के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर के बदले आरएसआईएल के 10 रुपए फेस वैल्यू वाला एक फुली पेडअप इक्विटी शेयर मुफ्त मिलेगा। नई कंपनी बनने के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिट्स (आरएसआईएल) का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) कर दिया जाएगा। कंपनी ने 8 जुलाई को यह भी ऐलान किया कि हितेश कुमार सेठी नई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ होंगे। सेठी का कार्यकाल तीन साल का होगा। इसके लिए आरबीआई की मंजूरी ली जाएगी।

ईशा अंबानी, मेहता व ठाकुर को बोर्ड में दी जगह

इसके साथ ही पूर्व होम सेक्रेटरी राजीव महर्षि को रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट के बोर्ड में एडीशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। राजीव महर्षि, देश के 13वें कंट्रोलर एवं ऑडिटर जनरल (सीएजी) भी थे। पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ सुनील मेहता को भी बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, ईशा अंबानी और अंशुमन ठाकुर को नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT