जनवरी 2008 में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत 2,485 रुपये थी
मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गिरकर 9 रुपये के भाव पर आ गए थे।
इसके बाद से शेयरों में तेजी का क्रम शुरू हुआ, जो अब 200 रुपये के ऊपर है।
राज एक्सप्रेस। देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने इस साल निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर इस साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 29 दिसंबर को 10 फीसदी चढ़कर 209.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 232 रुपये है और 52 वीक लो 114.60 रुपये रहा है। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 83 अरब रुपये हो गया है।
पिछले एक माह में यह शेयर 189 रुपये से बढ़कर अब 210 रुपये के करीब पहुंचा है। इस अवधि के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर ने 10.59 फीसदी का रिटर्न दिया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस साल निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में पिछले छह माह में 51 फीसदी का रिटर्न दिया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर जनवरी में 137 रुपये पर आ गया था।
शुक्रवार 29 दिसंबर को यह शेयर 209.85 रुपये प्रति शेयर पर जा पहुंचा है। इस दौरान इस कंपनी ने 52.23% का रिटर्न दिया है। एक साल में इस शेयर में 52.40 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। पांच साल पहले यह स्टॉक 300 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले पांच साल में इस शेयर ने 29.30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। एक समय यह भी था जब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की कीमत 2,485 रुपये थी।
जनवरी 2008 के बाद से कंपनी शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। स्थिति यहां तक आ पहुंची कि अक्टूबर 2008 में कंपनी के शेयरों की कीमत 457 रुपये तक गिर चुकी थी। गिरावट का यह क्रम यहीं नहीं रुका। 27 मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गिरकर 9 रुपये के भाव पर आ गए थे। इसके बाद से इसके शेयरों में तेजी का क्रम शुरू हुआ, जो अब 200 रुपये के स्तर के ऊपर निकल गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।