Share Market Raj Express
व्यापार

Share Market:वैश्विक बाजार से खराब संकेतों के बीच आज सुबह गिरावट में खुला शेयर बाजार

वैश्विक और एशियाई बाजारों में निराशा के माहौल के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले हैं।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • अनुमान से ज्यादा महंगाई दर के चलते अमेरिकी बाजारों में दिखी गिरावट

  • एशियाई बाजारों में भी गिरावट, दबाव में ट्रेड कर रहा गिफ्ट निफ्टी

  • ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत, कल डाओ 525 अंक टूटकर बंद

राज एक्सप्रेस। वैश्विक और एशियाई बाजारों में निराशा के माहौल के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज 508.58 अंकों की गिरावट के साथ 7171046.61 के स्तर पर लाल निशान में खुला। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 165.10 अंक की गिरावट के साथ 21578.15 अंक पर रेड जोन में खुला। वैश्विक और घरेलू वजहों से आज बाजार पर भारी दबाव दिख रहा है। वैश्विक और एशियाई बाजारों में दबाव दिख रहा है।

एशियाई बाजारों में भी आज दबाव देखने को मिल रहा है। कई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 180 अंक यानी 0.82 फीसदी कमजोरी में ट्रेड कर रहा है। जापान का निक्केई 309.45 अंक गिरावट के साथ 37,660.03 के आसपास है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.24 प्रतिशत की कमजोरी है। ताइवान का बाजार आज बंद है। हांगकांग का हैंगसेग 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,601.70 के स्तर पर है। वहीं, कोस्पी में 1.28 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट भी आज बंद है।

उधर, अनुमान से ज्यादा महंगाई दर के चलते अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कल डाओ सवा 500 अंक टूटकर बंद हुआ था। नास्डैक भी करीब दो फीसदी फिसल गया था। 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 2.5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है। 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के पार चली गई है। यूएस डॉलर इंडेक्स करीब 3 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है।

अमेरिका की जनवरी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) में अनुमान से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। अमेरिका की जनवरी सीपीआई में माह दर माह के आधार पर 0.2 प्रतिशत के अनुमान के मुकाबले 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, यह सलाना आधार पर 2.9 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 3.1 प्रतिशत पर रही है। अमेरिका की जनवरी कोर सीपीआई मासिक आधार पर 0.3 प्रतिशत अनुमान के मुकाबले 0.4 फीसदी पर रही है। वहीं, सालाना आधार पर ये 3.7 प्रतिशत के अनुमान के मुकाबले 3.9 प्रतिशत पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT