शेयर बाजार में गिरावट Raj Express
व्यापार

शेयर बाजार : सेंसेक्स निफ्टी लुढ़के, फिर भी निवेशकों ने की 68000 करोड़ की कमाई

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार आज में आज भी कमजोरी दिख रही है

  • सेंसेक्स में देखने को मिली 264.12 अंक की गिरावट

  • निफ्टी 71.35 अंक की गिरावट के साथ 22,231 पर

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आज में आज कमजोरी दिख रही है। सेंसेक्स आज सुबह लगभग 300 अंकों की गिरावट के साथ 73,225.00 अंक पर खुला। इस समय सेंसेक्स 264.12 अंकों की गिरावट के साथ 73,247.73 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी भी लाल निशान में है। निफ्टी भी गिरावट में 22,231.20 अंक पर खुला। एनएसई बेंचमार्क इस समय 71.35 अंक की गिरावट के साथ 22,231.15 के स्तर पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। बीएसई पर इस समय ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं। बीएसई मिडकैप, बीएसई स्माल कैप, बीएसई लार्ज कैप, बीएसई स्माल कैप इंडेक्स, बीएसई मिडकैप सेलेक्ट, बीएसई एनर्जी, बीएसई इंफ्रा, बीएसई पीएसयू, बीएसई आटो हरे निशान में हैं।

जबकि बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई इन्फार्मेशन टेक्नालाजी, बीएसई फाइनेंशियल सर्विसेज, बीएसई प्राइवेट बैंक इंडेक्स बीएसई और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इस समय गिरावट में हैं। इस समय 10.21 बजे सेंसेक्स के तीस में 10 शेयर तेजी में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि बाकी 20 गिरावट में हैं। बीएसई पर इस समय 3,530 शेयरों में कामकाज हो रहा है। 2,121 शेयरों में इस समय तेजी दिखाई दे रही है, जबकि 1,256 शेयरों में गिरावट दिख रही है। 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा है। 107 शेयर 52 वीक हाई पर जा पहुंचे हैं, जबकि 22 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए हैं। 176 शेयर अपर सर्किट में चले गए हैं, जबकि 177 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है।

इस समय बीएसई का मार्केट कैप 399.07 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि कल बीएसई का मार्केट कैप 398.39 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह आज की गिरावट के बाद भी निवेशकों की पूंजी में 0.68 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) पर 2,271 शेयरों में ट्रेडिंगि होती दिखाई दे रही है। इनमें 1,467 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 705 शेयर गिरावट में हैं। 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया है। 44 शेयरों ने अपने 52वीक हाई को छू लिया है, जबकि 14 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए हैं। 60 शेयर अपर सर्किट में चले गए हैं, जबकि 35 शेयर ओअर सर्किट में चले गए हैं।

बीपीसीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी एनएसई के टॉप गेनर हैं, जबकि डॉ. रेड्डी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, हीरोमोटोकार्प, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो आज के टॉप लूजर हैं। एनएसई का मार्केट कैप इस समय 395.13 लाख करोड़ रुपए है। निफ्टी नेक्स्ट 50 को छोड़कर एनएसई के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स इस समय लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। एनएसई ने पंजाब नेशनल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 8 मई के लिए एफ एंड ओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बायोकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, वोडाफोन आइडिया और सेल को इस सूची में बरकरार रखा है। 7 मई को एफआईआई ने 3,668.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। वहीं, डीआईआई ने 2,304.50 करोड़ रुपये के शेयरों में निवेश किया है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT