सुबह-सुबह बीएसई सेंसेक्स में 397 अंक की गिरावट देखने को मिली
निफ्टी 166.55 अंक की गिरावट के साथ 22,031.80 के स्तर पर पहुंचा
बैंक निफ्टी 337.85 अंक की गिरावट से उबरने का कर रहा प्रयास
राज एक्सप्रेस। वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आज शेयर बाजार ने सुस्त माहौल में शुरुआत की है और फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। मिले-जुले रुझान के बीच शेयर बाजार खुलते ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में लगभग 72.9 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। यानी निवेशकों की संपत्ति में 72.9 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो इस समय 11.00 बजे बीएसई सेंसेक्स 72,732.20 397 अंक की गिरावट के साथ 72,698.06 पर लाल निशान में है। निफ्टी 166.55 अंक की गिरावट के साथ 22,031.80 के स्तर पर है। जबकि बैंक निफ्टी 337.85 अंक की गिरावट के साथ 46249.80 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
एक दिन पहले यानी 27 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,91,99,637.05 करोड़ रुपये था। आज 28 फरवरी को शेयर बाजार खुलते ही यह उछलकर 3,92,72,579.44 करोड़ रुपये हो गया। इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों की पूंजी 72,942.39 करोड़ रुपये बढ़ गई है। सेंसेक्स पर कुल 30 शेयर लिस्टेड हैं, जिसमें 15 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एयरटेल, एसबीआई और टाटा मोटर्स में देखने को मिली है। वहीं, दूसरी तरफ सबसे अधिक गिरावट विप्रो, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली है।
भारती एयरटेल, एसबीआईएन, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचड़ीएफसी बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचसीएलटेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक बैंक, इंफी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इस समय हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि बजाज फिनसर्व, टीसीएस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंदा, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कारपोरेशन और विप्रो इस समय गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं।
बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आज 2425 शेयरों की ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। इसमें 1600 शेयर मजबूत स्थिति में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि 699 में गिरावट दिखाई दे रही है। जबकि, 126 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 92 शेयर एक साल के हाई और 8 शेयर एक साल के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 88 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए, तो 32 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।