Share Maket Today Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, रेपो रेट पर RBI के फैसले के बाद छोटे-मझोले शेयरों में देखने को मिली तेजी

Share Maket Today : बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी आज सपाट बंद हुए। आज के दिन शेयर बाजार लगातार दबाव में दिखाई दिया।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • निवेशकों की संपत्ति में आज देखने को मिली 1.15 लाख करोड़ रु. की बढ़ोतरी

  • आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज के दिन बिकवाली देखने को मिली

  • रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में आज के दिन तेजी देखने को मिली

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार आज शुक्रवार को सपाट बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी आज सपाट बंद हुए। आज के दिन दो वजहों ने शेयर बाजार पर दबाव बनाकर रखा। पहली वजह रिकार्ड तेजी के बाद बाजार में शुरु हुई प्राफिट बुकिंग रही है। कल गुरुवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स रिकार्ड हाई पर बंद हुए थे। इसके बाद निवेशक प्राफिट बुक करते दिखाई दिए। दूसरी प्रमुख वजह कच्चे तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी रही है। ब्रेंड क्रूड़ 91 डालर की सीमा के ऊपर जा निकला है। इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दिखाई दिया।

ये दोनों वजहें इतनी प्रभावी रहीं कि मानीटरी पालिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक में रेपो रेट स्थिर रहने की खबर आने के बाद भी बाजार सपाट कारोबार करता रहा। हालांकि, इसका असर छोटे और मध्यम आकार के शेयरों पर पड़ा। आज के दिन छोटे और मछोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिसकी वजह से निवेशकों की संपत्ति में 1.15 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। आज 3.30 बजे बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज के दिन बिकवाली देखने को मिली।

दूसरी ओर रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के अंत में, 20.59 अंक की तेजी के साथ 74,248.22 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 22,513.70 के स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 399.42 लाख करोड़ रुपये हो गया, गुरुवार 4 अप्रैल को 398.27 लाख करोड़ रुपये था। आज के दिन बीएसई के मार्केट कैप में 1.15 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इसका मतलब यह हुआ कि आज के दिन निवेशक करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज तेजी में बंद हुए, जबकि 17 शेयर गिरावट में बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.92% की तेजी देखने को मिली। इसके बाद बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 17 शेयर ही आज के दिन गिरावट में बंद होने में सफल हुए। इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे अधिक 1.69 फीसदी गिरावट देखने को मिली।

वहीं लर्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा के शेयर भी गिरावट में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज के दिन बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक देखने को मिली। बीएसई पर आज 4,058 शेयरों में कारोबार किया गया। जिसमें 3230 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। 674 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 169 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। जबकि, 57 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया। 748 शेयरों में आज के दिन अपर सर्किट लग गया, जबकि 180 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया।

उधर, एनएसई बेंचमार्क निफ्टी आज गिरावट के साथ 22,486.40 अंक पर खुला। इसके बाद निफ्टी ने ऊपर जाने का प्रयास किया लेकिन यह रेंजबाउन्ड बाजार में 22,537.60 रुपए से ऊपर नहीं जा पाया और 0.95 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 22,513.70 अंक पर बंद होने में सफल रहा। पर 2,723 शेयरों में कारोबार किया गया। आज के सपाट कारोबार के दौरान बढ़त में बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही है।

आज के दिन 1,603 शेयर बढ़त में बंद हुए, जबकि 1,012 शेयर गिरावट में बंद हुए जबकि 106 शेयर आज के दिन बिना किसी बदलाव के बंद होने में सफल रहे। 176 शेयरों में आज के दिन अपर सर्किट लग गया, जबकि 41 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। 126 शेयर 52वीक हाई पर चले गए जबकि 3 शेयर 52वीक लो स्तर पर चली गईं। एनएसई पर कोटक बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर रहे, जबकि ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटी, बजाज आटो और भारती एयरटेल आज के टॉप लूजर रहे हैं। आज एनएसई का मार्केट कैप 396.26 करोड़ हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT