Share Market Raj Express
व्यापार

एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के विपरीत शुरुआती सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में गिरावट

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। बीएसई का सेंसेक्स 95.04 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 63,779.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 10.00 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19069.60 के स्तर पर है। मंगलवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 696 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 340 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। अक्टूबर महीने में एफआईआई की ओर से कैश मार्केट में कुल 29,057 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली है। लगातार तीसरे महीने से एफआईआई बिकवाली कर रहे हैं। जबकि, डीआईआई की ओर से 25,106 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई है।

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है, लेकिन गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की कमजोरी नजर आ रही है। उधर फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में कल करीब आधे फीसदी की तेजी रही । फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले कच्चे तेल में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,056 और उसके बाद दूसरा बड़ा सपोर्ट 19,014 और 18,946 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ जाता है तो 19,191, 19,233 और 19,301 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 42,786 है। इसके बाद दूसरे सपोर्ट 42,654 और 42,440 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ जाता है तो इसे 43,214, 43,346 और 43,560 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT