Share Market today Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स में 1245 अंकों की उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी, निवेशकों ने की 4.29 लाख करोड़ की कमाई

Stock Market Closing Bell: वैश्विक बाजार की मजबूती और शानदार जीडीपी आंकड़ों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिली।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड

  • आईटी, फार्मा और मीडिया कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली मंदी

  • बैंक, ऑटो, ऑयल एंड गैस कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में देखने को मिली तेजी

राज एक्सप्रेस। वैश्विक बाजार से मजबूत संकेतों और दिसंबर 2023 तिमाही के शानदार जीडीपी आंकड़ों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। दोनों ही इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी आज रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे। आज की तेजी के बीच 73,819.21 अंक पर पहुंच कर सेंसेक्स ने और 22,353.30 अंक पर पहुंच कर निफ्टी-50 ने नया ऑल टाइम हाई बनाया। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शाम 3.30 बजे 1,245.05 अंक की तेजी के साथ 73,745.35 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 355.95 अंक की तेजी के साथ 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ।

दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में डेढ़-डेढ़ फीसदी की उछाल

दोनों वेंचमार्क इंडेक्सों में आज डेढ़-डेढ़ फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। आज की तेजी के बीच आईटी और फार्मा शेयरों ने मार्केट को नीचे की ओर खींचने की कोशिश की, लेकिन वे तेजी की तीव्रता को धीमा नहीं कर सके। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स आज करीब डेढ़ फीसदी कमजोर दिखाई दिया। दूसरी ओर निफ्टी के बैंक, ऑटो और ऑयल एंड गैस के इंडेक्स दो फीसदी से अधिक की मजबूती देखने को मिली।

सभी बेंचमार्क इंडेक्सों में देखने को मिली तेजी

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों का इंडेक्स में डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली। आज के दिन निफ्टी मेटल तीन फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ है। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में आज 4.29 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसका मतलब यह हुआ कि आज के दिन निवेशक 4.29 लाख करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे। सेंसेक्स आज 1245.05 अंक की उछाल के साथ 73745.35 के स्तर पर और निफ्टी 355.95 अंक की बढ़त के साथ 22338.75 पर बंद हुआ।

निवेशकों की पूंजी में 4,15,288.9 करोड़ की वृद्धि

एक कारोबारी दिन पहले यानी 29 फरवरी को बीएसई पर सूचीबद्ध सभी शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,87,95,690.23 करोड़ रुपये था। आज की तेजी के बीच इसमें आज बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही यह 3,92,10,979.13 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 4,29339.98 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। सेंसेक्स के तीस शेयरों में आज के दिन केवल चार शेयर ही गिरावट में बंद हुए। बाकी सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली।

बीएसई पर 2387 शेयरों में देखने को मिली तेजी

सेंसेक्स को तेजी में बंद होने वाले शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, जेएसटब्ल्यू स्टील और एलएंडटी में देखने को मिली। जबकि, आज की तेजी के बीच आज के दिन एचसीएल, इंफोसिस और सन फार्मा में गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर आज कुल 3947 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2387 शेयरों में आज के दिन तेजी देखने को मिली। जबकि, 1451 में गिरावट रही। 109 शेयरों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज के 0दिन 242 शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का हाई छू लिया जबकि 33 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए।

एएनएसई पर आज तेजी में बंद हुए 1673 शेयर

दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर आज के दिन 2686 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दिया। इनमें से 1673 शेयरों में आज के दिन तेजी देखने को मिली, जबकि 919 शेयर आज गिरावट में बंद हुए। जबकि, 94 शेयरों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज की तेजी के बीच 139 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 52 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। 108 शेयरों ने अपना 52 वीक हाई छू लिया, जबकि 24 शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर जा पहुंचे।

388.93 लाख करोड़ हुआ एनएसई का मार्केट कैप

टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू, टाइटन और इंडसइंड बैंक में 3.33 फीसदी से लेकर 6.89 फीसदी तक तेजी के साथ आज के टॉप गेनर रहे जबकि डॉ रेड्डी, इंफोसिस, एचसीएलटेक, सन फार्मा और ब्रिटैनिया आज के टॉप लूजर रहे। इन शेयरों में 0.95 फीसदी से लेकर 3.65 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार में आज की तेजी के बीच एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 388.93 लाख करोड़ रुपए या 4.69 ट्रिलियन डॉलर हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT