Share Market Bulish Chart  Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स 320 अंक उछला, बढ़त से साथ बंद हुए बैंक निफ्टी-निफ्टी , निवेशकों ने की 2.5 करोड़ की कमाई

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजारों में आज की तेजी को मजबूत ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिला। जिसकी वजह से जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई। इस वजह से निवेशकों की संपत्ति में 2.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई

  • आईटी को छोड़कर बीएसई के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुआ

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आज शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स जहां 320 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 19,637 के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में आज की तेजी को मजबूत ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिला। जिसकी वजह से जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इसकी वजह से शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने में आई। आईटी को छोड़कर बीएसई के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 320.09 अंक या 0.49% बढ़कर 65,828.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 114.75 अंक या 0.59% की तेजी के साथ 19,638.30 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 319.10 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पिछले गुरुवार 28 सितंबर को कंपनियों का मार्केट कैप 316.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.45 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से सिर्फ 20 शेयर ही आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी एनटीपीसी के शेयरों में 3.26% की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली।सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से इंफोसिस का शेयर 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाइटन के शेयरों में 0.31 फीसदी से लेकर 0.39 फीसदी तक की गिरावट देखने में आई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,781 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,354 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,275 शेयरों में गिरावट देखने में आई। जबकि, 152 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 192 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 35 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT