Big fall in Stock Market Today  Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स 906 अंक टूटा, निफ्टी में 338 अंक की गिरावट, निवेशकों के 13.57 लाख करोड़ रुपए डूबे

अमेरिका में फरवरी माह में महंगाई में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा ईडी और सेबी की चेतावनियों ने भी आज बाजार का सेंटीमेंट कमजोर किया।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 4.2% से अधिक गिरकर बंद हुए

  • बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए

  • सेंसेक्स के 30 में से केवल 6 शेयर ही आज तेजी में बंद हो सके

राज एक्सप्रेस। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हाहाकार मच गया। अमेरिका के फरवरी माह के महंगाई क आंकड़ों और ईडी व सेबी की चेतावनियों की वजह से आज बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज सुबह 73,993.40 अंक पर हरे निशान में खुला। इसके बाद इसने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव में यह ऊपर नहीं जा सका और इसमें गिरावट शुरू हो गई। एक समय सेंसेक्स गिरकर 1100 अंक से नीचे चला गया था। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 906.07 अंक की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर बंद हुआ।

एनएसई बेंचमार्क निफ्टी आज सुबह बढ़त के साथ 22,432.20 अंक पर खुला। इसके बाद इसमे्ं गिरावट शुरू हो गई। निफ्टी शाम को 338.00 अंक की गिरावट के साथ 21,997.70 पर बंद हुआ। आज की गिरावट के बाद बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स दोनों 4.2% से अधिक गिरकर बंद हुए। यहां तक कि बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे। पावर, रियल्टी, यूटिलिटी, टेलीकम्युनिकेशंस, कमोडिटी और मेटल शेयरों के इंडेक्स तो 5% से भी ज्यादा गिरकर बंद हुए।

आज की गिरावट के पीछे मुख्य कारण अमेरिका में फरवरी माह में महंगाई में बढ़ोतरी का आंकड़ा रहा है। निवेशकों को आशंका है कि महंगाई दर बढ़ने से यूएस फेड रिजर्व ब्याज दरों को घटाने की प्रक्रिया में देरी कर सकता है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले कुछ हवाला कारोबारियों से जुड़ी कंपनियों और सेबी की ओर से स्मॉल-मिडकैप स्कीमों को लेकर आई चेतावनी ने भी सेंटीमेंट को कमजोर किया है।

आज के दिन रेलटेल, एमटीएनएल, आईआरसीओएन जैसे स्टाक्स में 19 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई में सूचीबद्ध सभी शेयरों का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये घटकर 374 लाख करोड़ रुपये रह गया। दिसंबर 2022 के बाद स्मॉलकैप शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। स्माल कैप में 5% की गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप शेयरों में 3% की कटौती देखने को मिली। माइक्रोकैप और एसएमई स्टॉक इंडेक्स लगभग 5% तक फिसल गए।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 372.07 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 12 मार्च को 385.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 13.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। यानी निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 13.57 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर ही आज तेजी में बंद हुए।

इसमें भी आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक 4.49% की तेजी देखने को मिली। आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें पावर ग्रिड में 7.28 फीसदी गिरावट देखने को मिली। एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और जेएसडब्लू स्टील के शेयर आज के टॉप लूजर रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT