Share Market Today Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स 560.11 अंक गिरावट के साथ 72,181.75 अंक पर, निफ्टी-50 में 177.90 अंकों की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार की आज मंगलवार 19 मार्च को शुरुआत लाल निशान में हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं।

Author : Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार की आज मंगलवार 19 मार्च को शुरुआत लाल निशान में हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स आज सुबह 300 अंक की गिरावट के साथ 72,462.94 अंक पर खुला। इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस स्टाक में और गिरावट देखने को मिली। इस समय 10:47 बजे सेंसेक्स 560.11 अंक की गिरावट के साथ 72,181.75 अंक पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 177.90 अंकों की गिरावट के साथ 21,867.65 पर है।

आज के दिन शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली का आलम है। लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। इस गिरावट के बीच कुछ शेयरों ने अपनी बढ़त बना रखी है, जबकि अधिकांश गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई में आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में सुबह के स्तर में 12 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। जबकि, सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड, त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड, पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड और पेटीएम के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

इसके विपरीत इंडिया बुल्स रियल इस्टेट लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, डीबी रियलिटी लिमिटेड, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड बीएसई के टॉप लूजर हैं। निफ्टी में ओएनजीसी का स्टॉक का सबसे ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। बजाज आटो, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई एनएसई के गेनर्स हैं, जबकि टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा गिरकर कारोबार करता हुआ दिखा।

निफ्टी टॉप लूजर्स में टीसीएस, टाटा स्टील, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर्स, सिप्ला और नेस्ले इंडिया के स्टॉक रहे। उधर वैश्विक बाजार में देखें तो बैंक ऑफ जापान ने निगेटिव ब्याज दरें खत्म कर दी हैं। बैंक ने यील्ड कर्व कंट्रोल को खत्म किया। बैंक अब ईटीएफ की खरीदारी अब नहीं करेगा। इन्होंने ब्याज दर की नई रेंज 0-0.1% तय की है। बैंक ऑफ जापान ने कहा कि 10 साल बॉन्ड यील्ड खरीद जारी रहेगी। बैंक ने 2007 के बाद पहली बार ब्याज दरें बढ़ाई है। पॉलिसी को 7-2 से मंजूरी मिली है। शेयर बाजार में आज ऑटोमोबाइल डीलरशिप बिजनेस वाली कंपनी पापुलर वेहिकल्स एंड सर्विसेज की आज बाजार में लिस्टिंग होगी।

इसका इश्यू प्राइस 295 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके आईपीओ को ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। इस कंपनी का आईपीओ सिर्फ सवा गुना ही खरीद हो सकी थी। खबर है कि टाटा संस ने टीटीएस ने आज ब्लॉक डील के माध्यम से 0.64 परसेंट हिस्सा या 2 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच दिए हैं। इसकी वजह से टीसीएस के शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। टाटा संस ने टीसीएस के शेयरों को 4,043 रुपये के औसत भाव पर बिक्री के लिए पेश किया है। बता दें कि टाटा संस, टीसीएस में करीब 9,120 करोड़ रुपये (1.1 अरब डॉलर) की शेयर बिक्री कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT