Share Market Social Media
व्यापार

सेंसेक्स में 11.66 अंकों की गिरावट, मामूली कमजोरी के साथ 19488.60 अंक पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा निफ्टी

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार की शुरुआत आज शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई है। 07 जुलाई को बीएसई बेंचमार्क निफ्टी 19,422.80 अंक पर खुला। 9.50 बजे तक निफ्टी 8.70 अंक की गिरावट के साथ 19488.60 अंक पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स भी दबाव में दिखाई दे रहा है। 11.66 अंक या 0.018 फीसदी गिरावट के साथ सेंसेक्स इस समय 65773.98 अंक पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबार में डीवीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, बजाज आटो, निफ्टी के टाप लूजर हैं। जबकि, टाइटन टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एसबीआई लाइफ इंस्योरेंस, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनीलीवर निफ्टी के टॉप गेनर हैं।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में 8.50 अंक की गिरावट देखने में आ रही है। वहीं, निक्केई करीब 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 32,618.88 के आसपास ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी की कमजोरी देखने में आ रही है। ताइवान का बाजार 0.73 फीसदी गिरकर 16,640.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 18,313.67 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 3,193.92 के स्तर पर दिख रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी दबाव

अमेरिका में कई आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद कल यूरोप के बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। यूरोपीय बाजारों में लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स कल लाल निशान में बंद हुए। ट्रैवल और लीजर सेक्टर में सबसे ज्यादा 4 फीसदी की गिरावट देखने में आई।एफटीएसई कल 2 फीसदी और डीएएक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी के साथ बंद हुआ।

एफआईआईज-डीआईआईज के आंकड़े

गुरुवार को नकद बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,641.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की है, जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,351 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। इस माह अब तक एफआईआई ने कैश मार्केट में 8,374 करोड़ रुपए की खरीदारी और डीआईआई ने 3,913 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT