Share Market Raj Express
व्यापार

गिरावट में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, आज के ट्रेड में निवेशकों को लगी 43,000 करोड़ रुपए की चपत

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 31 अगस्त को गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में शुरू से ही सेलर्स का दबदबा कायम हुआ, जो अंत तक जारी रहा। आज सेंसेक्स 255 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी गिरकर 19,250 के पास आ गया। मिडकैप शेयर भी आज काफी दवाब में दिखाई दिेए। जिसकी वजह से शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 43,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। शेयर बाजार के आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट ऑयल एंड गैस, सर्विसेज, यूटिलिटी और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंडस्ट्रियल्स और रियल्टी शेयरों में तेजी का रुख देखने में आया।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 255.84 अंक गिरकर 64,831.41 अंक पर बंद हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 93.65 अंक की गिरावट के साथ 19,253.80 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 309.87 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह बुधवार 30 अगस्त को 310.30 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 43 हजार करोड़ रुपये घट गया है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 43 हजार रुपये की गिरावट आई है। एनएसई पर आज के कारोबार में जियो फिन, मारुति, एचडीएफसीलाइफ, सिप्ला और टाटा स्टील टाप गेनर्स रहे, जबकि अडाणी इंटरप्राइजेज बीपीसीएल, अडाणी पोर्ट्स, ब्रिटैनिया और आईशर मोटर्स टाप लूजर्स रहे। आज एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3072481.88 लाख करोड़ रुपए रहा।

इन शेयरों में रही तेजी, इनमें गिरावट

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। इसमें भी जियो फाइनेंशियल के शेयरों में सबसे अधिक 3.52 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा मारुति सुजुकी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में आज तेजी देखने में आई। ये शेयर 1.02 फीसदी से लेकर 2.22 फीसदी तक तेजी के साथ बंद हुए। जबकि, सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.19% की गिरावट रही। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। ये शेयर 0.98 फीसदी से लेकर 1.14 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।

बीएसई पर 1,856 शेयरों में आज दिखी तेजी

बीएसई पर आज बढ़ोतरी के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज एक्सचेंज पर कुल 3,768 शेयरों में कारोबार किया गया। इसमें 1,856 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि 1,763 शेयरों में गिरावट देखने में आई। आज के कारोबार में 147 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। 250 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। जबकि 22 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

मारुति सूजुकी में जबर्दस्त उछाल

बीएसई के 30 शेयरों में से 11 में आज के कारोबार में तेजी देखने में आई और ये कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद हुए। जबकि 19 शेयरर गिरावट में बंद हुए। जियोफिन, मारुति, टाइटन, अल्ट्राटेक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, लार्सन एंड ट्रुबो में आज के कारोबार में तेजी देखने को मिली, जबकि एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, रिलायंस, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बजाज फिन सर्व, आईटीसी, पावरग्रिड कारपोरेशन, जिंदल स्टील, कोटक बैंक, एचयूएल, टीसीएस, एसबीआईएन, एशियन पेंट्स, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में गिरावट देखने में आई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT