Share Market Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स और निफ्टी-50 ने फिर बनाया नया रिकार्ड, आज निवेशकों ने की 1.88 लाख करोड़ रु. की कमाई

शेयर बाजार में पुराना रिकॉर्ड टूटने और नया बनने का क्रम आज सोमवार 11 दिसंबर को भी जारी रहा। सेंसेक्स, निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी ने आज नया रिकॉर्ड बनाया।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • आज सोमवार को फिर बना सेंसेक्स व निफ्टी का नया रिकार्ड।

  • दूसरी ओर, ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

  • फार्मा छोड़ बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में पुराना रिकॉर्ड टूटने और नया बनने का क्रम आज सोमवार 11 दिसंबर को भी जारी रहा। सेंसेक्स, निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी ने आज ट्रेडिंग के दौरान नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया। आज बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 70,057.83 अंक के स्तर का स्पर्श करके आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बना डाला। एनएसई के निफ्टी-50 ने भी 21,026.10 का नया आल टाइम हाई बना डाला। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1,88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.71 फीसदी की तेजी

दूसरी ओर, ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.91 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आज फार्मा को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 102.93 अंक यानी 0.15% की तेजी के साथ 69,928.53अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 27.70 अंक या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 20,997.10 पर बंद हुआ।

बीएसई की कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

बांबे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज सोमवार को बढ़कर 351.11 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसके पिछले दिन शुक्रवार 8 दिसंबर के 349.23 लाख करोड़ रुपये था। कंपनियों के मार्केट कैप में आज 1.88 लाख करोड़ रुपये का आंतर आया है। इसका मतलब है कि आज निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.88 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

ये हैं बीएसई के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। दूसरे स्थान पर नेस्ले इंडिया, तीसरे स्थान पर पावर ग्रिड, चौथे स्थान पर इंडसइंड बैंक और पांचवे स्थान पर रहे टाटा मोटर्स में 0.90 फीसदी से लेकर 1.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, सेंसेक्स के 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एक्सिस बैंक 1.26 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर साबित हुआ। इसके बाद क्रमशः महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनीलीवर, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व के शेयर 0.42% से लेकर 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा

आज गिरावट वाले शेयरों की संख्या अधिक

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। बीएसई पर आज कुल 4,035 शेयरों में कारोबार किया गया, जिसमें से 2,398 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, आज 1,462 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 175 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। जबकि, 366 शेयरों ने आज अपने नए 52-वीक हाई का स्पर्श किया। इसके साथ ही 27 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के नए निचचे स्तर का स्पर्श किया।

एनएसई पर तेजी वाले शेयरों की संख्या अधिक

एनएसई पर आज 2653 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। आज एनएसई पर बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज के कारोबार में 1529 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि, 1042 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 147 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 42 शेयरों में लोअर सर्किट लगा। 189 शेयरों ने 52 वीक हाई बनाया, जबकि 13 शेयरों में 52 वीक लो लगा। अल्ट्राटेक सीमेंट आज एनएसई के टाप गेनर रहा। जबकि यूपीएल, अडाणी इंटरप्राइजेज, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया आज के टॉप 5 के अन्य शेयर रहे हैं। डा. रेड्डी, एक्सिस बैंक, सिप्ला, आईशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के टाप लूजर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT