मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी को बैन कर दिया है
नासिर यूट्यूब चैनल पर शेयर बाजार में खरीद/बिक्री से जुड़ी सलाहें देते हैं
सेबी ने 25 अक्टूबर को शेयर बाजार में किसी भी करार पर लगाया बैन
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी को सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। अंसारी फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर है जो यू-ट्यूब पर 'बाप ऑफ चार्ट' के नाम से एक चैनल चलाते हैं। यहां वह शेयर बाजार में खरीद/बिक्री से जुड़ी सलाहें देते हैं। मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद सेबी ने 25 अक्टूबर को एक अंतरिम आदेश जारी कर उनकी शेयर बाजार में किसी भी तरह की डील पर बैन लगा दिया है।
सेबी ने, इसके साथ ही, नसीरुद्दीन अंसारी को बाजार में अनैतिक रूप से कमाए गए 17.2 करोड़ रुपये सेबी के पास जमा कराने का भी आदेश दिया है। बाप ऑफ चार्ट यूट्यूब पर 443,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसके एक्स (पहले ट्विटर) पर 83,000 फॉलोअर्स हैं। इस प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग से जुड़ी सिफारिशें और कोर्स प्रोवाइड किए जाते हैं। शेयर बाजार नियामक सेबी ने आरोप लगाया है कि नासिर 'एजुकेशनल कोर्स की ओट में' ट्रेडिंग से जुड़ी सिफारिशें प्रदान कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने बाकायदा शुल्क वसूला था। नासिर पर यह भी आरोप है कि वह 'भ्रामक या गलत जानकारी के जरिए निवेशकों को अपने कोर्स में प्रवेश करने के लिए आकर्षित कर रहे थे।
सेबी की जांच में सामने आया है कि नासिर को जनवरी 2021 से जुलाई 2023 तक 2.89 करोड़ रुपये का शुद्ध ट्रेडिंग लॉस हुआ है, जो 20-30 फीसदी मुनाफा कमाने और 95 फीसदी सटीक होने के उनके दावों के विपरीत है। उल्लेखनीय है कि सेबी पहले कई बार संकेत दिए हैं कि वह फिनफ्लूएंसर्स पर लगाम लगाने की तैयारी में है। 25 अगस्त को सेबी ने एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया था, जिसमें सेबी-रजिस्टर्ड इंटरमीडिएटरी या गैर-रजिस्टर्ड 'फिनफ्लूएंसर्स' के साथ विनियमित संस्थाओं के जुड़ाव को बैन करने के लिए नियमों का प्रस्ताव रखा था। जो 'फिनफ्लूएंसर्स' रजिस्टर्ड नहीं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा ' पेपर में ऐसे फिनफ्लूएंसर्स के लिए कमाई मॉडल को बाधित करने के उपाय दिए गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।