SBI ने अपनी बैंकिंग सुविधाएं WhatsApp के माध्यम से शुरू की Social Media
व्यापार

SBI ने अपनी बैंकिंग सुविधाएं WhatsApp के माध्यम से शुरू की

Axis बैंक द्वारा अपनी बैंकिंग सुविधाएं WhatsApp पर देने के बाद अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपनी बैंकिंग सुविधाएं WhatsApp के माध्यम से देने का ऐलान कर दिया है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक नई सेवाओं की पेशकश करते हैं। इसी कड़ी में सरकारी बैंक एक से एक सुविधाएं पेश करती आई है तो, प्राइवेट सेक्टर के बैंक उनसे एक कदम आगे चलते हुए अपने ग्राहकों को एक से एक नई सुविधाएं देने में लगे रहते हैं। इसी कड़ी में Axis बैंक द्वारा अपनी बैंकिंग सुविधाएं WhatsApp पर देने के बाद अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपनी बैंकिंग सुविधाएं WhatsApp के माध्यम से देने का ऐलान कर दिया है।

SBI की नई Whatsapp बैंकिंग सर्विस :

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधाएं पेश की हैं। इस सुविधा का फायदा अपने ग्राहकों को देने के लिए बैंक ने WhatsApp कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस सर्विस के तहत SBI ने अपने सेविंग बैंक और क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स के लिए Whatsapp बैंकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। SBI की इस नई सुविधा के तहत ग्राहक Whatsapp पर ही अपना-अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड होल्डर भी Whatsapp पर शुरू हुई सेवा का इस्तेमाल अपने अकाउंट ओवरव्यू, रिवॉर्ड पॉइंट, अनपेड बैलेंस और अन्य चीजों के लिए कर सकते हैं। बैंक ने अपनी इस नई Whatsapp बैंकिंग सर्विस शुरू करने की जानकारी Twitter पर ट्वीट कर दी है।

कैसे कर सकेंगे नई सर्विस का इस्तेमाल :

Whatsapp बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपना नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स :

  • स्टेप 1 : रजिस्टर्ड नंबर से "WAREG" स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर टाइप कर 7208933148 पर SMS सेंड कर दें।

  • स्टेप 2 : सेंड होते ही SBI के 90226 90226 नंबर से एक मैसेज आपके Whatsapp नंबर पर आएगा।

  • स्टेप 3 : इस प्रकार आप इस सर्विस के लिए रजिस्टर हो जाएंगे।

  • स्टेप 4 : सर्विस के इस्तेमाल के लिए 'HI' लिखकर भेजें।

  • स्टेप 5 : आपके सामने सर्विस मेनू आ जाएगा।

  • स्टेप 6 : जिस भी सर्विस (जैसे बैंक बैलेंस) का इस्तेमाल करना है उसे सिलेक्ट करें। (आप मैसेज में अपनी क्वेरी भी टाइप कर सकते हैं।)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT