हाइलाइट्स :
Yes बैंक की मदद के लिए सरकार ने SBI को किया आगे
SBI खरीदेगा यस बैंक में हिस्सेदारी
बैंक अपने आंकड़ें अब 14 मार्च को जारी करेगा
यस बैंक का मार्केट कैप 8,888.40 करोड़ रुपए का है
राज एक्सप्रेस। काफी समय से आर्थिक संकट झेल रहे बैंको में एक नाम यस बैंक (Yes Bank) का भी है, दिन-प्रति-दिन बढ़ते इस आर्थिक संकट के बाद अब बैंक को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। दरअसल, यस बैंक को इस बढ़ते संकट से बचाने के लिए सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को मदद देने के उदेश्य से आगे किया है। ब्लूमबर्ग मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, SBI को यस बैंक के शेयर खरीदने से जुड़ी योजना पर सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है जल्द ही इस जानकारी की घोषणा की जाएगी।
दोनों बैंको के शेयर :
बता दें, कि जो भी कंसोर्शियम यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदेगा उसे SBI द्वारा ही लीड किया जाएगा। इस मंजूरी के मिलते ही यस बैंक के शेयर में NSE पर 26% ऊपर उठ गए, लेकिन SBI के शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई परन्तु कुछ ही समय में शेयर का यह आंकड़ा निचले स्तरों के खरीदारी होने से 3.5% की बढ़त में आ गया।
SBI चेयरमैन का बयान :
जनवरी में SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक बयान दिया था कि, यस बैंक विफल नहीं होगा। बाजार में यस बैंक 2.85 लाख करोड़ रुपए की बैलेंस शीट वाला एक अहम् बैंक है। यदि यस बैंक विफल होता है तो इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 के दिसंबर में यह भी कहा था, कि SBI, यस बैंक के लिए कुछ नहीं करेगा।
यस बैंक का स्टेटमेंट :
पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे यस बैंक को जुलाई-सितंबर की तिमाही में भी 629 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं, बैंक द्वारा दिसंबर की तिमाही में आंकड़े जारी ही नहीं किये गए, उसके बाद पिछले महीने बैंक ने एक स्टेटमेंट दिया है जिसके अनुसार बैंक अपने आंकड़ें अब 14 मार्च को जारी करेगा। यदि बैंक की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग की बात की जाये तो, बैंक की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग साल 2019 के दिसंबर माह में घटी थी और 8.33% रह गई थी, जो साल 2019 के अगस्त में 17.97% थी।
बताते चलें कि, बैंक का मिनिमम कैपिटल रेश्यो के लिए रकम जुटाने की फिराक में है जिसके लिए यस बैंक ने सितंबर 2019 में एक योजना से जुड़ी जानकारी दी थी और इसे योजना से 14,000 करोड़ रुपए जुटाने की बात कही थी। इस योजना को बताने से पहले अगस्त 2018 में बैंक के शेयर का प्राइस 400 रुपए का था, जो अब मात्र 35 रुपए के आस-पास रह गया है। वहीं बैंक का मार्केट कैप 8,888.40 करोड़ रुपए का है।
यस बैंक से जुड़ी कुछ अन्य बातें :
RBI द्वारा साल 2018 में यस बैंक के पूर्व CEO और प्रमोटर राणा कपूर का कार्यकाल घटाने का फैसला लिया था।
राणा कपूर की जगह नए CEO और प्रमोटर को मार्च 2019 में चुना गया था।
यस बैंक के नए CEO के रूप में रवनीत गिल को चुना गया था। जिनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता पूंजी जुटाना है।
यस बैंक 2.85 लाख करोड़ रुपए की बैलेंस शीट वाला बैंक है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।