राज एक्सप्रेस। भारत में कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंक हैं। जो अपने अपने ग्राहकों को एक से एक सुविधा देने की पूरी कोशिश में जुटे रहते हैं। वह समय-समय अपने कोई न कोई अपडेट लाते रहते हैं और यही कारण है कि, यह कंपनियां मार्केट में काफी लोकप्रिय बनती जा रही हैं। इन्हीं कंपनियों में भारत का सबसे बड़ा सरकारी सेक्टर का बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' (SBI) भी शुमार है। कोरोना काल से ही बैंकों का कार्य निरंतर चल रहा है। बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को जानकारी देता आया है। वहीं, अब SBI ने सभी ग्राहकों को एक अहम जानकारी दी है।
SBI ने दी अहम जानकारी :
दरअसल, यदि आप भारत का सबसे बड़े बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' (SBI) के ग्राहक है तो ये खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, SBI ने अपने सभी ग्राहकों को ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर एक जरूरी जानकारी दी है। इस जानकारी SBI ने अपने ग्राहकों से जरूरत के अनुसार सभी बैंक से जुड़े कामों को पहले से निपटा लेने की अपील की है। बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि, 'बैंक की कुछ जरूरी सर्विस शनिवार 11 दिसंबर को बंद (SBI Services) रहेगी।'
यह सेवाएं रहेंगी बंद :
बताते चलें, SBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार 11 दिसंबर को SBI की जिन सेवाओं का जिक्र किया गया है। उनमें ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज जिनमें INB / Yono / Yono Lite / Yono Business / UPI कि सेवाएँ शामिल हैं। बता दें, ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सर्विस शनिवार-रविवार की रात के 11.30 बजे से सुबह के 4.30 बजे तक बंद रहेगी। लिहाजा आप 11 दिसंबर की मध्यरात्रि से पहले ही अपने ऑनलाइन बैंकिंग के कामों को पूरा कर लें। SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि,
“हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि, वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 11.30 बजे से सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज जिनमें INB / Yono / Yono Lite / Yono Business / UPI शामिल हैं, हमें असुविधा के लिए खेद हैं।SBI
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।