SBI General Insurance Company Raj Express
व्यापार

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने उदयपुर में की नए ब्रांच ऑफिस की शुरुआत

भारत की अग्रणी बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने उदयपुर में अपनी नई ब्रांच ऑफिस की शुरुआत कर दी है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ किशोर कुमार पोलुदासु ने किया नई ब्रांच का उद्घाटन

  • इस ब्रांच के माध्यम से स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे विभिन्न बीमा समाधान

  • पोलुदासु ने कहा हमारा उद्देश्य देश के लोगों को सस्ता सामान्य बीमा उपलब्ध कराना

राज एक्सप्रेस। भारत की अग्रणी बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने उदयपुर में अपनी नई ब्रांच ऑफिस की शुरुआत कर दी है। नए ऑफिस की शुरुआत का मकसद ग्राहक सेवा के मानक को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए उन्हें प्रीमियम बीमा समाधान और बेहतर अनुभव मुहैया कराना है।

यह पहल ग्राहक समुदाय की उभरती जरूरतों को पूरा करने और उदयपुर में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। नया ऑफिस इस क्षेत्र के नागरिकों को एसबीआई जनरल के व्यापक बीमा समाधानों तक पहुंच हासिल करने का संपर्क बिंदु होगा।

भारतीय स्टेट बैंक, उदयपुर एओ के उप-महाप्रबंधक भूपेंद्र जोशी, एबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में नॉर्थ 2 के क्षेत्रीय प्रमुख अमित सिंघल के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ किशोर कुमार पोलुदासु ने इस ब्रांच का उद्घाटन किया है।

यह स्थानांतरण एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के लिए बेहद अहम है, जो बीमा समाधानों पर इसके भविष्य की रणनीति के मुताबिक है। स्थानांतरित उदयपुर शाखा को ग्राहकों और भागीदारों दोनों के लिए अधिक सुविधाजनक और सुलभ वातावरण बनाने के लिए सोच-समझकर डिजाइन किया गया है।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बीमा उत्पादों की पेशकश करते हुए उनके लिए निरंतर मूल्य निर्माण किया है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ किशोर कुमार पोलुदासु ने कहा, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में हमारी प्रतिबद्धता उदयपुर के निवासियों और व्यवसायों को बीमा समाधान और बेहतर ग्राहक अनुभव मुहैया कराना है।

हमारा उद्देश्य देश के हर कोने में सस्ती कीमत पर सामान्य बीमा उपलब्ध कराना है। इस ब्रांच का स्थानांतरण कंपनी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और इस क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा बीमा प्रदाता बनने के अपने दृष्टिकोण को हासिल करने की दिशा में उठाए गए अहम कदम का प्रतिनिधित्व करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT